प्रधानमंत्री शनिवार को नए एक्सप्रेसवे की रखेंगे आधारशिला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार प्रस्तावित एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे को जोड़ेगा। इसकी घोषणा 2018 में की गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण करा रही है जो चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और जालौन जिलों को जोड़ेगा।

यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड क्षेत्र को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेस वे के जरिए राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री चित्रकूट से इस दिन देश भर में 10,000 किसान उत्पादन संगठनों (एफपीओ) की भी शुरुआत करेंगे। यह एफपीओ किसानों को कृषि से जुड़ी समस्याओं दूर करने में मदद करेगा।

प्रधानमंत्री इलाहाबाद में वरिष्ठ नागरिकों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत और दिव्यांग नागरिकों को एडीआईपी योजना के तहत उपकरण देंगे। बयान में कहा गया है कि लाभार्थियों की संख्या को देखते हुए यह देश का सबसे बड़ा वितरण शिविर है। इसमें करीब 56,000 सहायता उपकरण और जरूरी उपकरण 26,000 से ज्यादा लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे। इसकी कीमत 19 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

RELATED ARTICLES

कार्यक्रम में 10 मिनट की बिजली कटौती से नाराज ऊर्जा मंत्री ने 5 अधिकारियों को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शनिवार को मुरादाबाद के गांधी पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के...

मानसून सत्र के पहले दिन राहुल गांधी का सरकार पर बड़ा हमला, बोले-सिर्फ रक्षा मंत्री को बोलने की अनुमति, विपक्ष को क्यों नहीं?

नयी दिल्ली। मानसून सत्र के पहले दिन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी...

ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमला व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरु होते ही स्थगित हो गई। लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों...