नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने विविध क्षेत्रों में भारत की सफलता और विकास के परिणामस्वरूप 130 करोड़ भारतीयों के जीवन में आ रहे बदलाव को रेखांकित किया।
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, संसद के दोनों सदनों की बैठक में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति जी ने विश्व मंच पर भारत के बढ़ते कद को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने बताया कि राष्ट्र ने कैसे दशकों से लंबित चुनौतियों से पार पाने का काम किया, साथ ही भारत के सौहार्द, भाइचारे और करूणा के भाव को स्पष्ट किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति ने विविध क्षेत्रों में भारत की सफलता को रेखांकित किया और यह बताया कि किस प्रकार से विकास के परिणामस्वरूप 130 करोड़ भारतीयों के जीवन में बदलाव आ रहा है।