भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत 3 को

इस व्रत से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं
लखनऊ। त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है। हर महीने में कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि भगवान महादेव को समर्पित है। इस खास तिथि पर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा प्रदोष काल में की जाती है। साथ ही शुभ फल की प्राप्ति के लिए व्रत भी किया जाता है। मान्यता है कि सच्चे मन से भगवान महादेव की उपासना करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। साथ ही सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
पचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरूआत 03 जुलाई को सुबह 07 बजकर 10 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 04 जुलाई को सुबह 05 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में प्रदोष व्रत 03 जुलाई को किया जाएगा।

प्रदोष व्रत का महत्व
सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का अधिक महत्व है। इस दिन प्रदोष काल में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से जातक को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। इस दिन शिव भक्त इस दिन का उपवास रखते हैं और कुछ भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए मंदिर भी जाते हैं और रुद्राभिषेक करते हैं।

प्रदोष व्रत पूजा विधि
प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। साफ वस्त्र धारण कर सूर्य देव को जल अर्पित करें। मंदिर में चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और मां पार्वती की मूर्ति विराजमान कर व्रत का संकल्प लें। शिवलिंग का शहद, घी और गंगाजल से अभिषेक करें। कनेर के फूल, बेलपत्र और भांग अर्पित करें। इसके बाद देशी घी का दीपक जलाकर आरती करें और शिव मंत्रों का जप करें। विधिपूर्वक शिव चालीसा का पाठ करना भी फलदायी साबित होता है। भगवान शिव को फल और मिठाई का भोग लगाएं। अंत में लोगों में प्रसाद का वितरण करें।

RELATED ARTICLES

श्रीकृष्ण और राधा रानी को समर्पित फुलेरा दूज आज

इस दिन फूलों की होली खेली जाती हैलखनऊ। हिंदू धर्म में फुलेरा दूज का विशेष महत्व है। यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी...

बम-बम भोले के उद्घोष से गूंजा शहर, शिवालयों में रही भक्तों की भीड़

महाशिवरात्रि पर शहर में जगह-जगह निकली शिवजी की बारात, भंडारे में बंटा भोले बाबा का प्रसाद लखनऊ। भोर होते ही महाशिवरात्रि पर राजधानी के शिवालयों...

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुद्धेश्वर चौराहा के पास विशाल भंडारा

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुद्धेश्वर चौराहा के पास एसचिन देवल-निदेशक, स्प्रिंग फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया...

Latest Articles