प्रदोष व्रत कल, होगी भोलेनाथ की पूजा

फरवरी का दूसरा कृष्ण प्रदोष व्रत 25 फरवरी को
लखनऊ। फरवरी महीने का प्रदोष का व्रत भोलेनाथ को समर्पित है। फरवरी में 2 बार प्रदोष व्रत की तिथि पड़ रही है। एक रवि प्रदोष व्रत तो दूसरा भौम प्रदोष व्रत। प्रदोष के दिन व्रत रखकर संध्या के वक्त शिव भगवान समेत उनके पूरे परिवार की उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। पंचांग के अनुसार, फरवरी महीने की शुक्ल त्रयोदशी तिथि 09 फरवरी को प्रारम्भ हो रही है, जो 10 फरवरी की शाम तक रहेगी। ऐसे में फरवरी का पहला शुक्ल प्रदोष व्रत 09 फरवरी को रखा जाएगा। वहीं, फरवरी महीने की कृष्ण त्रयोदशी तिथि 25 फरवरी को प्रारम्भ हो रही है, जो 26 फरवरी की सुबह तक रहेगी। पंचांग अनुसार, फरवरी का दूसरा कृष्ण प्रदोष व्रत 25 फरवरी को रखा जाएगा।

शुभ मुहूर्त-

रवि शुक्ल प्रदोष व्रत, त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ – फरवरी 9, 2025 को शाम 07:25 बजे
रवि शुक्ल प्रदोष व्रत, त्रयोदशी तिथि समाप्त – फरवरी 10, 2025 को शाम 06:57 बजे
प्रदोष पूजा मुहूर्त – 07:25 पी एम से 08:42 पी एम
अवधि – 01 घण्टा 17 मिनट्स
दिन का प्रदोष समय – 06:07 पी एम से 08:42 पी एम

    पूजा-विधि
    स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें। शिव परिवार सहित सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करें। अगर व्रत रखना है तो हाथ में पवित्र जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत रखने का संकल्प लें। फिर संध्या के समय घर के मंदिर में गोधूलि बेला में दीपक जलाएं। फिर शिव मंदिर या घर में भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना करें। अब प्रदोष व्रत की कथा सुनें। फिर घी के दीपक से पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आरती करें। अंत में ॐ नम: शिवाय का मंत्र-जाप करें। अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें।

    RELATED ARTICLES

    वैलेंटाइन वीक : रोज डे पर गुलाब देकर हुआ इजहार-ए-इश्क

    लखनऊ। लवर्स पूरे साल वैलेंटाइन वीक का इंतजार करते हैं, जिसकी शुरूआत शुक्रवार को रोज डे से हुई। यंगस्टर्स ने खास अंदाज में इस...

    अकादमी सिंधी भाषा, कला-संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रही : दिनेश मूलवानी

    29वॉ स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमीलखनऊ। भाषा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में उत्तर...

    एसएनए में दो दिवसीय नाट्य समारोह आज से

    नाट्य गोष्ठी संग होगा नाटक का मंचनलखनऊ। आल इंडिया कल्चरल काउंसिल का दो दिवसीय अधिवेशन एवं नाट्य समारोह 8 फरवरी को दिन में 1...

    Latest Articles