back to top

नाटक उर्मिला का पोस्टर हुआ रिलीज, 1 को मंचन

यायावर ने कई दायित्वों का निर्वाह किया है
लखनऊ। यायावर रंगमंडल की ओर से चालीस दिवसीय अभिनय कार्यशाला के अंतर्गत तैयार नाट्य प्रस्तुति उर्मिला का मंचन मोहम्मद हफीज के निर्देशन में एक दिसम्बर को किया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से इसका मंचन शाम 6:30 बजे कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली आॅडिटोरियम में होगा। अशोक कुमार श्रीवास्तव के लिखे इस नाटक के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार 28 नवम्बर को यायावर रंगमंडल के निदेशक पुनीत मित्तल द्वारा विकासनगर स्थित याहोवा अकादमी किया गया। इस अवसर पर पुनीत मित्तल ने बताया कि यायावर रंगमण्डल की स्थापना रंगकर्म को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने, जनमानस तक थिएटर की पहुँच बढ़ाने और सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखने के उद्देश्य से की गई है। इस उद्देश्यों की पूर्ति हेतु यायावर ने कई दायित्वों का निर्वाह किया है। उन्होंने बताया कि यायावर स्क्रिप्ट बैंक सेवा भारत की एक मात्र अनूठी सेवा है वहीं व्यावसायिक थिएटर की श्रंख्ला में नाटक शी….सेन्चुरी बुड्ढा मील का पत्थर है जिसके 91 मंचन हो चुके हैं। इसके साथ ही तुरूपचाल की 122 और सलीम शेरवानी की शादी की 24 प्रस्तुतियां हो चुकी है।

रंगमण्डल का सर्वाधिक प्रशंसनीय कार्य साल 1996 में आदर्श कारागार में किया गया जिसमें आजीवन बंदियों, को रंगसंस्कार देकर उनके अभिनय में ही नाटक रोशनी की दहलीज… का मंचन राय उमानाथ बली आॅडिटोरियम में किया गया। एमेच्योर थियेटर एसोसिएशन डेनमार्क और नीपा भारत द्वारा आयोजित द्वितीय अन्तरराष्ट्रीय बाल नाटय समारोह में बाल नाटक ह्यह्यकांटे बोये बबूल के तो… का मंचन साल 1998 में किया गया। कारगिल युद्ध आॅपरेशन विजय के सम्पूर्ण युद्ध काल में प्रतिदिन 54 नुक्कड नाटकों के माध्यम से आर्थिक एवं मानवीय सहयोग अर्जित कर आर्मी वेलफेयर फण्ड में 13,000 रुपए का योगदान भी किया गया।
बाल कला एवं उल्लास के अंतर्गत साल 1993 से निरन्तर बाल नाट्य शिविर, बाल संगीत कार्यशाला, पेंटिंग कार्यशाला, क्ले मॉडलिंग वर्कशाप पर आधारित 243 बाल कार्यशालाओं का सफल संचालन किया जा रहा है। दिवंगत नगर विभूतियों की स्मृति में साल 1995 से 2017 तक नाट्योत्सवों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बाल पर्व साल 1996 से लगातार आयोजित किया जा रहा है। शिलांग, भुवनेश्वर, जोधपुर, चण्डीगढ, हैदराबाद, रायपुर, उदयपुर, जयपुर, कोलकाता, मुम्बई, दिल्ली, देहरादून, लुधियाना, अमृतसर, जम्मू, चम्बा, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, लखनऊ और कानपुर सहित भारत के अनेक नगरों में 900 से अधिक नाट्य प्रदर्शन करने का श्रेय भी यायावर को प्राप्त है। इसके साथ ही समय समय पर सारगर्भित संगोष्ठियों का भी आयोजन संस्था द्वारा किया गया है। मृत्योपरान्त अंगदान को प्रेरित करता मृत्यु, परिधि और केन्द्र के अब तक भारत में 110 प्रदर्शन हो चुके हैं। नृत्य और रंगकला का समन्वय—संस्था ने मॉडर्न आर्ट और भारतीय शास्त्रीय नृत्य के फ्यूजन में कई नृत्य-नाट्यों का सफल मंचन भी किए हैं।
नवीनतम प्रस्तुति उर्मिला में 18 से लेकर 65 आयु तक के प्रतिभागी हैं। नाटक मयार्दा पुरुषोत्तम प्रभु राम की प्रेरक कथा रामायण की मौन किरदार उर्मिला पर आधारित है। यह प्रस्तुति देवी उर्मिला के त्याग और संयम का बिलकुल नए अंदाज में गुणगान करती है। इस प्रस्तुति में देवी उर्मिला के 14 वर्षों का तप बिम्बित होगा। मंच पर आशुतोष त्रिपाठी, शिवानी, मोनिका अग्रवाल, आन्या सिंह, माही बिष्ट, अमितेश श्रीवास्तव, अंकित कुमार, ईशान, अर्पित कुमार, सोनू कुमार, शिवानी, गिरीश तिवारी, प्रखर शर्मा, शिवम गौतम, गरिमा यादव, अर्पित कुमार, ईशान अभिनय करेंगे वहीं नृत्य दल में प्रियम यादव, प्रगति गुप्ता, व्रति सक्सेना, दिलप्रीत कौर शामिल रहेंगी। इसके प्रस्तुति नियन्त्रक कीर्ति प्रकाश के अनुसार उनके सहायक संजय तिवारी है जबकि मंच व्यवस्था सुश्रुत गुप्ता, विनय गज्जर, अनूप सिंह संभाल रहे हैं। इस प्रस्तुति में पुष्पलता की वेशभूषा, शहीर अहमद की रूप सज्जा, गरिमा यादव की मंच सामग्री, मो. शकील का मंच निर्माण, सचिन मिश्रा की प्रकाश व्यवस्था, अंकित श्रीवास्तव, आद्या घोषाल का गायन, आदर्श कुमार का संगीत संकलन, आद्या घोषाल का संगीत संचालन, अंकित श्रीवास्तव का संगीत संयोजन एवं सहनिर्देशन नाट्य प्रस्तुति का आकर्षण बढ़ाएगा।

RELATED ARTICLES

किरीट भाई ने सुनाया श्रीकृष्ण-सुदामा मित्रता प्रसंग

श्रीमद्भागवत कथा के समापन दिन लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन दिन विश्वविख्यात श्रीभगवताचार्य किरीट भाई...

सामाजिक संवेदनाओं की चिन्ताजनक तस्वीर प्रस्तुत करता है ‘छोड़ो कल की बातें’

अन्तराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में नाटक का मंचनलखनऊ। नगर की चर्चित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था श्रद्धा मानव सेवा कल्याण समिति द्वारा आज अन्तराष्ट्रीय बौद्ध...

अवध महोत्सव में सदा बहार नगमों से मचा धमाल

ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी सुरों-संगीत की मस्ती में सराबोर हुआ मेला परिसर लखनऊ। लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव 2025 के मंच...

कूटरचित दस्तावेज पर बनी फर्म ब्लैक लिस्टेड के बाद भी जान फूंकने की तैयारी

पीडब्ल्यूडी में प्रमुख अभियंता परिकल्प नियोजन से ब्लैक लिस्टेड फर्म को अधिकारी मिलीभगत से जिंदा करने में जुटे आरोप है कि फर्म ने पूर्व में...

किरीट भाई ने सुनाया श्रीकृष्ण-सुदामा मित्रता प्रसंग

श्रीमद्भागवत कथा के समापन दिन लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन दिन विश्वविख्यात श्रीभगवताचार्य किरीट भाई...

सामाजिक संवेदनाओं की चिन्ताजनक तस्वीर प्रस्तुत करता है ‘छोड़ो कल की बातें’

अन्तराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में नाटक का मंचनलखनऊ। नगर की चर्चित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था श्रद्धा मानव सेवा कल्याण समिति द्वारा आज अन्तराष्ट्रीय बौद्ध...

अवध महोत्सव में सदा बहार नगमों से मचा धमाल

ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी सुरों-संगीत की मस्ती में सराबोर हुआ मेला परिसर लखनऊ। लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव 2025 के मंच...

बृज की होली, राजस्थानी लोक नृत्य के नाम रहा हस्तशिल्प महोत्सव

कवि सम्मेलन में लगे खूब ठहाकेलखनऊ। स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की...

तहजीब ही नहीं, रचनात्मक अभिव्यक्ति का केंद्र भी है लखनऊ

आज प्राप्त की गई उपलब्धियों को खुलकर साझा कियालखनऊ। लखनऊ की धड़कनों को और तेज करते हुए कौसल साहित्य महोत्सव के तीसरे सत्र में...