PM Modi गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह में होंगे शामिल
गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के औपचारिक समापन समारोह में सात जुलाई को PM Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत तैयारी तेज हो गई है। पंडाल व मंच बनकर लगभग तैयार हो गए हैं। प्रधानमंत्री दिन में 2:30 बजे गीताप्रेस पहुंचेंगे और 3:15 बजे तक वहां रहेंगे।
इस दौरान वह लीला चित्र मंदिर का दर्शन करेंगे ट्रस्टियों के साथ फोटो सेशन के बाद बैठक करेंगे। इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे। उनके हाथों पहली बार आर्ट पेपर पर प्रकाशित चित्रमय शिवपुराण का विमोचन कराने की तैयारी है।पंडाल व मंच लगभग तैयार हो गया है।
पंडाल में दोनों तरफ 18 एलईडी हाईमास्ट भी लगाया गया है। सुरक्षा अधिकारियों के लिए मुख्य पंडाल के बगल में एक और पंडाल बनाया गया है। भवन के दीवारों की रंगाई-पोताई अंतिम चरण में है। लीला चित्र मंदिर के चित्रों की सफाई के बाद यहां अब कर्मियों के जाने पर भी रोक लगा दी गई है।
चप्पे-चप्पे की हुई जांच
PM Modi Gorakhpur Visit एसपीजी व सुरक्षा कर्मियों ने गीताप्रेस के चप्पे-चप्पे की जांच की। फुलवारी, लीला चित्र मंदिर व पूरे परिसर में हर जगह मेटल डिटेक्टर से जांच की। गेट से लेकर अंदर तक बड़ी संख्या में सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।
क्या कहते हैं गीताप्रेस के प्रबंधक
गीताप्रेस के प्रबंधक डा. लालमणि तिवारी ने बताया कि गीताप्रेस में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खुशी का माहौल है। शताब्दी वर्ष भी अविष्मरणीय हो गया। इसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने किया था और समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। तैयारी लगभग पूरी हो गई है। पीएम के स्वागत के लिए ट्रस्टी व कर्मचारी पूरे उत्साह से तैयार हैं।