पीएम मोदी ने बिहार को दी 7200 करोड़ की बड़ी सौगात, बोले- बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बापूधाम मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया।

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में आज एक कार्यक्रम के दौरान 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य अब तेजी से विकास कर रहा है और माओवाद समाप्ति की ओर है। वहीं केन्द्र और राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को बिहार में ही रोजगार देने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने इस नारे को दोहराया, बनाएंगे नया बिहार फिर एक बार एनडीए सरकार।

मोतीहारी में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बात करते हुए।

राज्य के मुख्य विपक्षी दलों कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को पिछड़ा विरोधी बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन पार्टियों ने अपने परिवार के बाहर किसी को सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा, इन लोगों का अहंकार आज पूरा बिहार देख रहा है। हमें बिहार को इनकी बुरी नीयत से बचाकर रखना है।

मोतीहारी में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह के दौरान बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद से बात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

पीएम मोदी ने रेल, सड़क, मत्स्य पालन, आईटी और ग्रामीण विकास क्षेत्रों की परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने चंपारण को ऐतिहासिक धरती बताते हुए कहा कि यह धरती अब बिहार के नए भविष्य को बनाने में प्रेरित करेगी। इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार के तेजी से हो रहे विकास और माओवाद के खत्म हो रहे प्रभाव का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि चंपारण, गया, औरंगाबाद, जमुई जैसे जिलों में कभी माओवाद का अंधकार था, अब वहां के नौजवान बड़े सपने देख रहे हैं। माओवाद अंतिम सांसें गिन रहा है। उन्होंने बिहार के युवाओं को राज्य में ही रोजगार देने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि नीतीश सरकार ने पारदर्शिता के साथ लाखों युवाओं को नौकरी दी है। केंद्र सरकार भी इसमें पूरा सहयोग दे रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार आगे बढ़ रहा है, जिसके पीछे महिलाओं की बड़ी भूमिका है। उन्होंने राजग सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक घर बनाए गए हैं, जिनमें से 60 लाख बिहार में हैं। अकेले मोतिहारी में 3 लाख से अधिक पक्के घर दिए गए हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के राज में गरीब को पक्का घर मिलना असंभव था और लोग डर के कारण घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवा पाते थे।

पीएम मोदी ने कहा कि आज की पीढ़ी को जानना चाहिए कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार विकास से वंचित था। केंद्र सरकार ने बीते 10 वर्षों में बिहार को पहले से कई गुना अधिक राशि दी है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि पूर्वी भारत में भी मुंबई, पुणे, सूरत और बंगलुरू जैसे औद्योगिक और विकास के केंद्र बनें। मोतिहारी, गया, पटना, संथाल परगना, जलपाईगुड़ी और वीरभूम जैसे क्षेत्रों को भी राष्ट्रीय पहचान दिलाई जाएगी।

प्रधानमंत्री ने आज कार्यक्रम के दौरान समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन की स्वचालित सिग्नलिंग, दरभंगा-समस्तीपुर दोहरीकरण, पाटलिपुत्र में वंदे भारत रखरखाव सुविधा और चार अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया। उन्होंने एनएच-319 और एनएच-333सी की परियोजनाएं शुरू कीं, दरभंगा और पटना में एसटीपीआई केंद्रों का उद्घाटन किया तथा मत्स्य पालन अवसंरचना की शुरुआत की। महिला-नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा देते हुए 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये और 40,000 आवास योजना लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये जारी किए।

अब सड़क, बिजली और रोजगार जैसे सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है : नितीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी का बिहार दौरा राज्य के लिए गर्व का क्षण है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार को नई ऊर्जा और विकास की दिशा मिल रही है। सीएम नीतीश ने कहा, पहले की सरकारों में काम धीमा था, लेकिन 2005 से एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है। अब सड़क, बिजली और रोजगार जैसे सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है। अब बिहार सरकार 125 यूनिट बिजली मुफ्त देगी।

उन्होंने कहा,पहले बिजली की बहुत कमी थी, लेकिन अब हर घर में बिजली है। हमने तय किया है कि गरीबों को मुफ्त बिजली और घर दिए जाएंगे। इसकी मंजूरी आज ही कैबिनेट में दी जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया।

बिहार के सीएम ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दिया गया है, जिससे 1 करोड़ 11 लाख लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सड़कों, पुलों और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर बड़े पैमाने पर काम किया है। गांवों और टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है।

मोतिहारी में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह के दौरान मंच से जनता का अभिवादन स्वीकार करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व साथ में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, कंद्रीय मत्री राजीव रंजन सिंह और चिराग पासवान।

उन्होंने बताया कि सरकार ने 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य पूरा कर लिया है और 10 लाख रोजगार के लक्ष्य को बढ़ाकर 29 लाख कर दिया गया है। नीतीश कुमार ने पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले विकास के लिए कोई पैसा खर्च नहीं होता था, लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार में बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं। केंद्र सरकार और पीएम मोदी का आभार कि बिहार अब प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और एनडीए के वरिष्ठ नेता व अधिकारी मौजूद थे।  

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चारों सदस्यों के योगदान की सराहना की

RELATED ARTICLES

कारगिल युद्ध के नायकों के परिवारों को भारतीय सेना ने 26वें विजय दिवस से पहले किया नमन

लखनऊ। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ से पहले भारतीय सेना ने एक भावुक अभियान की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने 1999 के कारगिल...

श्रीशंकर ने पुर्तगाल में लंबी कूद का खिताब जीता

नयी दिल्ली। भारत के स्टार लांग जंपर मुरली श्रीशंकर ने पुर्तगाल के माइया में विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के कांस्य स्तर के टूर्नामेंट मीटिंग...

रूस ने यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठानों पर किया बड़ा हमला

रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि शनिवार देर रात रूसी सेना ने यूक्रेन के सैन्य प्रतिष्ठानों पर बड़ा हमला किया है। मंत्रालय...