कान्हा के साथ खेली फूलों की होली

आवासीय समितियों के सामूहिक होली मिलन
लखनऊ। फगुआ गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच जानकीपुरम की दो दर्जन से अधिक आवासीय समितियों के सामूहिक होली मिलन में लोगों ने जमकर फूलों की होली खेली। शनिवार को सेक्टर जी स्थित जानकी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा एवं समाजसेविका बिन्दू बोरा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। आयोजन समिति की ओर से सर्वश्री कृपाशंकर मिश्र, सतीश वर्मा, जानकीशरण शुक्ल, ज्ञानेंद्र बाजपेयी, आर.के.श्रीवास्तव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, सर्वश्री आशीष गुप्त, राकेश सिंह, सौरभ त्रिवेदी, जितेन्द्र पाण्डेय, देवशरण वर्मा, मयंक मिश्रा, सागर सक्सेना, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, एडवोकेट शैलेन्द्र शर्मा अटल, पार्षद मान सिंह यादव, राघवराम तिवारी, प्रदीप शुक्ला, अवधेश त्रिपाठी, राजकुमारी मौर्य के अतिरिक्त जानकीपुरम सर्वोदय समिति, जानकीपुरम कल्याण समिति, जानकीविकास महासमिति, जानकीपुरम सेक्टर-जी विकास समिति, सीनियर सिटीजन क्लब सेक्टर-जी, शिवविहार वेलफेयर सोसाइटी, योग साधना सेवा संस्थान सेक्टर-आई, आवासीय कल्याण समिति सेक्टर-एफ, उत्सव सेक्टर-एफ, डीएच टू वेलफेयर सोसाइटी, आरडब्लूए आॅफ अलीशानगर, शिवविहार कल्याण समिति, मधुरम जनकल्याण समिति, सरस्वतीपुरम विकास समिति, अभिषेकपुरम विकास एवं कल्याण समिति, जानकीपुरम सेक्टर जे निवासी कल्याण समिति, शिवजन कल्याण समिति, जानकीपुरम गार्डेन जनकल्याण एकता समिति, जानकीपुरम गार्डेन कल्याण समिति, सद्भावना वेलफेयर सोसाइटी, दिव्य श्री रामकथा समिति सीता विहार, सीता विहार आदर्श कालोनी समिति, दुर्गा पूजा आयोजन समिति, जनकल्याण एवं सांस्कृतिक समिति सेक्टर एफ, सीता विहार फेस 1 मोहल्ला सुधार समिति, सहारा स्टेट्स ओनर्स एसोसिएशन, पंचवटी, सरस्वतीपुरम जानकीपुरम, जानकीपुरम कल्याण समिति सेक्टर-एफ, श्रीरामलीला समिति सेक्टर ए आदि समितियों के पदाधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

मिट्टी की बनी बोतलें और घड़े कर रहे देशी फ्रिज का काम

बोतलों और घड़ों को नया लुक देकर डिजाइनिंग अंदाज में बाजार में उतारा लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मवैय्या क्षेत्र में इन दिनों...

मंच पर नयी रोशनी बिखेर गया ‘मेरी चिड़िया उसकी चिड़िया’

एसएनए में 17 दिवसीय नाट्य महोत्सव का आगाज, तीन नाटकों का मंचनलखनऊ। मंचकृति समिति संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित 17 दिवसीय...

पंजाबी लेखक डॉ. सतिंदर पाल सिंह को किया सम्मानित

चंदर नगर आलमबाग स्थित गुरु तेग बहादुर भवन के सभागार में आयोजनलखनऊ। लेखकों कवियों की अग्रणी संस्था आजाद लेखक कवि सभा उ.प्र. लखनऊ द्वारा...

Latest Articles