कल्पना शुक्ला को स्व: डॉ रमेश रस्तोगी सम्मान
महाशिवरात्रि पर होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
लखनऊ। पं. दीन दयाल उपाध्याय साहित्यिक सेवा संस्थान उ.प्र. लखनऊ के तत्वावधान में आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव पार्क, शिव नगर, खदरा, सीतापुर रोड, लखनऊ में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में पार्थ नवीन को पं. दीन दयाल उपाध्याय साहित्यिक सम्मान एवं कल्पना शुक्ला को स्व: डॉ रमेश रस्तोगी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस बात की जानकारी कार्यक्रम संयोजक पं. आदित्य द्विवेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित हो रहे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अलीगढ़ के डॉ विष्णु सक्सेना, जयपुर राजस्थान के अशोक चाराण, इटावा के कमलेश शर्मा, प्रतापगढ़ राजस्थान के पार्थ नवीन, दिल्ली की कल्पना शुक्ला, बाराबंकी के प्रमोद पंकज, उन्नाव के डॉ विनय आशु और लखनऊ के डॉ सर्वेश अस्थाना अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को आह्लादित करेंगे। इसके अलावा सत्येन्द्र आर्या भजनों की सरिता प्रवाहित करेंगे। पं.आदित्य द्विवेदी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता नीरज सिंह, प्रकाश पाल और लखनऊ उत्तर विधानसभा के विधायक नीरज बोरा होंगे।