लखनऊ। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के नेतृत्व में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
अमरनाथ ने बताया कि आनलाइन ट्रेडिंग से हम टेज्डर्स व्यापारियों के द्वारा एमएसएमई सहित असंगठित क्षेत्रों के लोंगो को रोजगार देते है दुकानदार एवं उनके कामगार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से खुदरा बाजार से जुड़े है ऑनलाइन बाजार के कारण इन सबकी रोजी रोटी पर खतरा मंडरा रहा है। ऑन लाइनकम्पनिया लगातार टैक्स की चोरी कर रही है बेस्ट प्राइज जैसी फर्म जीएसटीएन पर ऐड ऑन कार्ड बना रही है जबकि प्रोपरिटर या पार्टनर के अलावा यदि कोई कार्ड बनाते है तो वह अवैध है इसी तरह ऑन लाइन पर तो टैक्स देते है मगर डिलीवरी जो की सर्विस में आती है टैक्स नहीं देते देश के खुदरा व्यापारी को बचाने के लिये हमारी यह मांग है की आॅनलाइन कारोबार पर 20 प्रतिशत टैक्स लगाकर खुदरा व्यापार को बचाने की मांग किया।