लखनऊ। नेपाल में इंटरनेट मीडिया पर रोक लगाने के आदेश के बाद वहां जारी हिंसा का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा। काठमांडू हवाई अड्डे पर हो रहे उग्र प्रदर्शन को देखते हुए वहां जाने वाली विमान सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। दिल्ली से काठमांडू पहुंचने के बाद इंडिगो एयरलाइन का विमान लखनऊ डाइवर्ट हो गया। इस विमान के बाद लगातार तीन और विमान लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारे गएं। यात्री इन विमानों के भीतर ही बैठे रहे।
इंडिगो एयरलाइन का विमान 6ई-1153 दिल्ली से काठमांडू जा रहा था। काठमांडू एयरपोर्ट के करीब पहुंचने के बाद वहां रनवे पर असुरक्षा को देखते हुए पायलट ने विमान को डायवर्ट किया। कुल 160 यात्रियों और छह क्रू सदस्यों को लेकर दिल्ली वापस लौटते हुए पायलट ने लखनऊ एटीसी से संपर्क किया। एटीसी से सपंर्क होने के बाद विमान को लखनऊ उतारा गया।
इसी तरह दुबई से काठमांडू जा रहे फ्लाई दुबई के विमान एफजेड-539 को भी लखनऊ डाइवर्ट किया गया। इसके ठीक पीछे इंडिगो एयरलाइन की मुंबई-काठमांडू के विमान 6ई-1157 को और थाई लायन एयर की बैंकाक से काठमांडू जा रहे विमान टीएलएम220 को भी लखनऊ के रनवे पर उतारा गया। इन विमानों की रिफ्यूलिंग करने के बाद वापस उनके यात्रा प्रारंभ करने वाले एयरपोर्ट भेजने की तैयारी है।