खुलेंगे कोचिंग संस्थान
लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस संबंधी स्थिति में सुधार को देखते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार से शनिवार तक कोविड प्रोटोकॉल के तहत गतिविधियां अनुमन्य करने की सशर्त छूट दी है। रविवार को अभी कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर कोचिंग सेंटरों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोलने की अनुमति दे दी है।
मुख्यमंत्री के साथ बुधवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को छूट और कोचिंग संस्थान खोलने के संबंध में गाइडलाइन्स जारी कर दी है। उन्होंने रविवार को छोड़कर शनिवार को सुबह छह बजे से रात दस बजे तक सभी गतिविधियां संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी है। रविवार को पूर्व की तरह बंदी लागू रहेगी। हालांकि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अत्यंत आवश्यक है। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो, पुलिस की गश्त सतत जारी रहे। इसके अलावा उन्होंने कन्टेनमेंट जोन के बाहर कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दी है। हालांकि कोचिंग संस्थानों के बाहर कोविड डेस्क खोलने की अनिवार्यता कर दी है। दो गज की दूरी, मास्क जरूरी के साथ सेनेटाइजर की अनिवार्यता कर दी है।
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा-6 से कक्षा-8 तक में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि स्थिति का आकलन करते हुए इन विद्यालयों में आगामी 1 सितम्बर से पठन-पाठन प्रारम्भ किये जाने के लिये विचार किया जाए। गौरतलब हैं कि जुलाई माह में, राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक बाजार, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी, जबकि शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी के दिन थे। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रलयकारी हुई तो लाकडाउन में देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी जारी विभिन्न गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया।
बाजारों या सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ रोकने के लिए चरणवार तरीके से शुक्रवार, शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी लगा दी गई। फिर जब कोरोना का प्रभाव कम हुआ तो सरकार ने बाजार, मॉल, मल्टीप्लेक्स, दफ्तर खोलने के साथ साप्ताहिक बंदी को भी घटाकर दो दिन का कर दिया। अब चूंकि प्रदेश में कोरोना पूरी तरह से काबू में नजर आ रहा है, इसलिए सरकार ने माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू करने का भी फैसला कर लिया। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने से उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे लगभग सभी प्रतिबंध समाप्त हो चुके हैं। अब शनिवार बंदी खुलने के बाद साप्ताहिक बाजार भी खुल सकेंगे। जिससे व्यापारियों को व्यापक राहत मिलेगी।





