प्रयागराज। प्रयागराज स्थित मठ बाघंबरी गद्दी के महंत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का शव सोमवार को उनके बेडरूम में पंखे से लटकता मिला। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। कमरे से 7 पेज का एक हाथ से लिखा सूइसाइड नोट भी मिला है, जिसमें शिष्यों पर कई आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में एक सपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री का नाम भी आ रहा है। नरेंद्र गिरी को सपा नेता एक वीडियो के चलते ब्लैकमेल कर रहे थे। उनकी ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नरेद्र गिरी ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
सपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री और नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरि का करीबी था। आनंद के जरिए वह महंत नरेंद्र गिरी से मिलने आता था। उसे अकसर बाघंबरी मठ में देखा जाता था। फिलहाल पुलिस इस दर्जा प्राप्त मंत्री की इस केस में भूमिका की जांच शुरू कर दी है।