मेरे पति और बेटे को बुरी तरह परेशान किया गया, महाराष्ट्र के लिए नफरत पर बोलीं आयशा टाकिया

पणजी। पूर्व अभिनेत्री आयशा टाकिया ने कहा है कि गोवा में महाराष्ट्र के लिए नफरत अविश्सनीय स्तर पर पहुंच गई है और तटीय राज्य में उनके पति व बेटे को बुरी तरह परेशान किया गया। आयशा की यह टिप्पणी उत्तर गोवा के कैंडोलिम में एक सुपरमार्केट में हाथापाई को लेकर उनके पति फरहान आजमी और अन्य के खिलाफ राज्य में सार्वजनिक स्थान पर हाथापाई तथा शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किए जाने के बाद आई है।

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबु आजमी के बेटे फरहान, मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ करने के बाद विवादों में हैं। बुधवार को अबु आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र के खत्म होने तक सदन की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। आयशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर किए गए सिलसिलेवाल पोस्ट में कहा कि उनके पति ने मदद के लिए 100 नंबर पर फोन किया था, लेकिन पुलिस ने अंत में उनके खिलाफ ही शिकायत दर्ज कर दी।

उन्होंने कहा, यह हमारे परिवार के लिए एक भयावह रात थी और हम सुबह तक दहशत में थे… अभी-अभी यह पोस्ट देखा और इसे साझा करना जरूरी समझा। मैं उचित समय पर और भी सामग्री साझा करूंगी…। आयशा ने कहा, मेरे पति और बेटे को बुरी तरह परेशान किया गया और वे अपनी जान को लेकर दहशत में थे, क्योंकि गोवा के स्थानीय गुंडों ने उन पर हमला किया, उन्हें धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया… उन्होंने पुलिस के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की, जिसे मेरे पति ने अपनी और हमारे बेटे की सुरक्षा के लिए बुलाया था।

उन्होंने कहा, गोवा में महाराष्ट्र के लिए नफरत अविश्वसनीय स्तर पर पहुंच गई है… क्योंकि वे (स्थानीय गुंडे) फरहान और मेरे बेटे को बार-बार महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए कोस रहे थे। आयशा ने कहा, पुलिस ने बदले में फरहान के खिलाफ ही शिकायत दर्ज कर ली, जबकि वास्तव में वही वह शख्स थे, जिन्होंने लगभग 150 लोगों की बड़ी भीड़ के खिलाफ मदद के लिए 100 नंबर पर फोन किया था। उन्होंने दावा किया कि (आजमी) परिवार के पास घटना के सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य वीडियो सबूत हैं, जिन्हें उचित समय आने पर सक्षम अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा।

आयशा ने कहा, हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। हमें प्रशासन और अदालत से न्याय मिलने का भरोसा है। गोवा पुलिस ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा था कि उसके नियंत्रण कक्ष को सोमवार रात 11.12 बजे फोन पर कैंडोलिम के एक सुपरमार्केट में झगड़े की सूचना मिली थी। कलंगुट पुलिस निरीक्षक परेश नाइक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि झगड़े के दौरान फरहान आजमी ने प्रतिद्वंद्वी समूह से कहा था कि उसके पास लाइसेंसी बंदूक है।नाइक के मुताबिक, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि फरहान आजमी के समूह सहित दो समूहों के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

RELATED ARTICLES

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने लोगों की सुनी समस्याएं, दिए सख्त निर्देश

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन में करीब 250 लोगों की समस्याएं सुनी।यहां जारी...

उत्तराखंड : पीएम मोदी ने मुखबा में मां गंगा की पूजा-अर्चना की, भागीरथी नदी की सुंदरता को भी देखा

मुखबा (उत्तराखंड) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जिले में स्थित देवी गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा अर्चना की...

बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे को कहा अलविदा

ढाका। बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने तत्काल प्रभाव से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। यह 37 वर्षीय खिलाड़ी...

Latest Articles