लखनऊ(वरिष्ठ संवाददाता)। लॉकडाउन में आप घर पर ही भवन कर जमा कर सकेंगे। नगर निगम के कैश काउंटर बंद होने पर नगर निगम के कर्मी हैंड हेल्ड मशीन लेकर आपके घर पहुंचेगे। मौके पर डेबिट, के्रडिट कार्ड व चेक के जरिये टैक्स जमा कर सकेंगे। नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए हैं।
नगर आयुक्त ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए लॉकडाउन में कार्यालय आना मना है। ऐसी स्थिति में हाउस टैक्स की वसूली बाधित हो रही है। इससे वित्तीय स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गृहकर से संबंधित वार्ड के कर्मचारी भवन स्वामियों से पूरी सावधानी के साथ ग्लब्स, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए घर-घर संपर्क करें। भवन स्वामियों से बैंक चेक व हेंड हेल्ड मशीन के माध्यम से गृहकर वसूली करने के निर्देश दिए हैं।
लेकिन शहर में घोषित 22 हॉटस्पॉट इलाकों में मना किया गया है। भवन स्वामियों से चेक लेने के बाद नगर निगम के कैश काउंटर पर जमा करना होगा। उन्होंने कहा है कि जो भी सरकारी कार्यालय खुले हुए हैं उनसे भी संपर्क कर गृहकर की वसूली की जाय। मौजूदा समय में भवन स्वामियों को हाउस टैक्स सहित अन्य बिलों का भुगतान नगर निगम के कैश काउंटरों पर करना पड़ता है। कार्ड के जरिए भुगतान होने के बाद भवन स्वामी के मोबाइल पर मैसेज व लिंक भी आयेगा। इस लिंक के जरिये पूर्ण बिल का प्रिंट कराया जा सकेगा।