लखनऊ। लॉकडाउन के दौरान जनता को सेवाएं पहुंचाने के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया गुरुवार को अपराह्न 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक करेंगी। समिति के सदस्यों, पार्षद दल नेताओ एवं अधिकारियों संग मंथन करेंगी। इसके लिए महापौर ने नगर आयुक्त को तैयारी करने के लिए वार्ता कर निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एकेटीयू के कुलपति विनय पाठक से महापौर ने वार्ता कर टेक्निकल गठबंधन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए नगर निगम को समस्त टेक्निकल सहायता एकेटीयू उपलब्ध कराएगा। साथ ही आगामी कार्यकारिणी बैठक की तिथि भी सर्वसम्मति से तय की जाएगी। बैठक में लखनऊ वासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए एवं जरूरतमंदों की सहायता एवं सेनेटाइजेसन की समीक्षा के साथ आगामी योजना पर भी मंथन किया जाएगा।