नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात के नेशनल सेंटर आफ मीटिरियोलॉजी के बीच वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग को लेकर सहमति पत्र (एमओयू) को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
सरकारी बयान के अनुसार, दोनों देशों के बीच एमओयू के तहत मौसम, भूकंपीय एवं सागरीय सेवाओं से जुड़े उत्पादों के परिचालन, आंकड़े और ज्ञान को साझा किया जा सकेगा। इसमें रडार, उपग्रह, ज्वार मापने के अलावा मौसम एवं भूकंपीय स्टेशनों से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं।