वाशिंगटन। दुनिया में अब संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 97 लाख 88 हजार 532 हो चुका है। अच्छी खबर ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी अब 2 करोड़ 15 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, महामारी में मरने वालों की संख्या 9 लाख 40 हजार से ज्यादा हो गई है।
रूस भारतीय फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डी को 10 करोड़ स्पूतनिक वी वैक्सीन की सप्लाई करेगा। इसकी सप्लाई के लिए रसियन डाइरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड के साथ डॉ रेड्डी लेबोरेट्रीज ने समझौता किया है। रूस के सॉवरेन वैल्थ फंड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
वहीं, चीन को अपने टीके तीसरे फेज के ट्रायल में अच्छे नतीजे मिले हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बुधवार को यह बात कही। वहीं, न्यूजीलैंड ने एक बार फिर सख्त उपायों के जरिए वायरस पर काबू पाने में सफलता हासिल की है। यहां मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोई नया मामला सामने नहीं आया।
युवाओं को खतरा कम : डब्ल्यूएचओ
दुनियाभर में अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें 20 साल से कम उम्र वाले मरीजों की संख्या 10 फीसदी से भी कम है। इस उम्र वाले सिर्फ 0.2 फीसदी लोगों की मौत हुई। यह आंकड़े मंगलवार रात डब्ल्यूएचओ ने जारी किए। संगठन ने हालांकि, यह भी कहा कि इस बारे में अभी और रिसर्च की जरूरत है क्योंकि बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए। संगठन ने कहा- हम जानते हैं कि बच्चों के लिए भी यह वायरस जानलेवा है। उनमें भी हल्के लक्षण देखे गए हैं। लेकिन, यह भी सही है कि उनमें डेथ रेट काफी कम है।





