गोपीगंज। गोपीगंज थाना में बुधवार को एमएलसी रामलली मिश्रा पहुंची। उन्होंने उच्च न्यायालय के निदेर्शानुसार मिले अग्रिम जमानत के बाद पर्सनल बॉन्ड भरा। गोपीगंज थाना मे अधिवक्ता हंशाराम ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मिजार्पुर सोनभद्र एमएलसी राम लली मिश्रा को अग्रिम जमानत दे दी गई है।
इसके साथ ही निर्देशित किया गया था कि अपना पर्सनल बॉन्ड गोपीगंज थाना में पहुंचकर भरना होगा जिस क्रम में एक लाख 50 हजार का एमएलसी ने पर्सनल बांड भरा इसके साथ ही जमानत राशि भी दाखिल की है। साथ ही दिनाक 7 अक्टूबर से प्रतिदिन एक सप्ताह तक दोपहर 11 बजे गोपीगंज थाना में उपस्थित होना होगा इसलिए उच्च न्यायालय के दिये निर्देश का सम्मान करते हुए एमएलसी आज पहले दिन थाने पहुंची। इस दौरान एमएलसी राम लली मिश्रा के साथ उनकी पुत्री रोमा और जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव राजित राम यादव समेत अधिवक्ता स्वामीनाथ व हंशाराम मौजूद रहे।





