बलरामपुर। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हुए मामूली विवाद में पड़ोसी ने एक नाबालिग बालिका को जिंदा जला दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सोनौड़ी गांव में शुक्रवार को रामू बढ़ई और विश्राम चौरसिया के परिवार के बीच एक दूसरे के घर में पत्थर फेंके जाने के शक में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित रामू बढ़ई ने पड़ोसी विश्राम चौरसिया की 12 वर्षीय बेटी वंदना को केरोसिन डाल कर उसे जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि विश्राम चौरसिया की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस की तैनाती की गयी है और आरोपी परिवार सहित मौके से फरार हो गए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है।