लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि देश में आर्थिक मंदी है और केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, देश में व्यापक बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, अशिक्षा, तनावाहिंसा आदि की चिन्ताओं के बीच अब आर्थिक मन्दी का खतरा है, जिससे देश पीड़ित है। व्यापारी वर्ग भी काफी दुखी व परेशान है। छंटनी आदि के उपायों के बाद वे आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। केन्द्र इसे पूरी गंभीरता से ले।