शहर की कई विभूतियों को मिलेगा गोल्डन गाला अवार्ड

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान होंगी सेलिब्रिटी गेस्ट

लखनऊ। नव अंशिका फाउण्डेशन के छठवें स्थापना दिवस के अवसर पर सीजन-2 गोल्डन गाला अवार्ड 2025 का आयोजन 11 सितम्बर को स्थानीय विराज खंड स्थित होटल क्लासियों कलेक्शन में किया जा रहा है। बीते साल पांचवे स्थापना वर्ष से शुरू किये गए गोल्डन गाला अवार्ड के साथ इस साल से डबल सरप्राइज देते हुए नव अंशिका प्राइड अवार्ड भी समारोह से जोड़ा जा रहा है। इस समारोह में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान सेलिब्रिटी गेस्ट होंगी। भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री पारुल, स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक सपना बाबुल का…बिदाई में केन्द्रीय भूमिका के लिए खासी लोकप्रिय हुई हैं। फाउण्डेशन की निर्देशिका नीशू त्यागी के अनुसार गोल्डन गाला अवार्ड 2025 में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को अलंकृत किया जाता है जबकि नव अंशिका प्राइड अवार्ड भी दिया जाएगा। इस अवसर पर इलेक्ट्रिफाइंग कल्चरल शो तो होगा ही आगंतुक एक जबरदस्त जोशीला फैशन शो का भी आनन्द उठा सकेंगे।
नीशू त्यागी के अनुसार सीजन-2 गोल्डन गाला अवार्ड 2025 ऋतु शाही, नूतन पांडे, रीना सिंह, संजना सिंह, डॉ. संजय श्रीवास्तव, मंजू बिष्ट, अंकुर मयंक जायसवाल,अनूप मिश्र अपूर्व, के.के. पाठक, डॉ.लवकुश द्विवेदी, रेनू भारती सहित अन्य विभिन्न हस्तियों को दिया जाएगा। इस क्रम में नव अंशिका प्राइड अवार्ड अंबिका प्रसाद वर्मा, डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, प्रीति त्रिवेदी, डॉ. रचना सिंह, किशन लाल शाह, हेमलता त्रिपाठी, अनीस नवाब, सना आलम, अर्चना श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अंकित किल्ला, रोहित सिंह, नरेन्द्र सक्सेना, अनिल कुमार मिश्रा, अमित कृष्ण श्रीवास्तव, शिखा सिंह पटेल, नीरा लोहानी, सीमा भट्ट सहित अन्य को दिया जाएगा।
इस समारोह में फैशन डिजाइनर ओम दीप मोतियानी, राहुल गुप्ता और मोहम्मद सैफ खान का महत्वपूर्ण योगदान रहेंगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गार्गी द्विवेदी की कथक की स्पेशल प्रस्तुति होगी वहीं नंदेश सिंह, अंशिका गुप्ता और नूतन पाण्डेय का गायन, अंशिका त्यागी और विशाल गुप्ता के ग्रुप की नृत्य प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केन्द्र बनेंगी।
सह आयोजक दबीर सिद्दीकी के अनुसार नव अंशिका फाण्डेशन बीते छह वर्षों में लखनऊ ही नहीं प्रदेश स्तर पर लगातार सक्रिय है। महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित नव अंशिका फाउण्डेशन हर साल आठ मार्च को ही नहीं बल्कि पूरे मार्च महीने को महिला माह के रूप में मनाती हैं। इसमें हर सप्ताह एक आयोजन महिलाओं को समर्पित खास थीम पर आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही फाउण्डेशन, शक्तिस्वरूपा सम्मान देकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अमूल्य योगदान देने वाली प्रेरक महिलाओं का अलंकरण भी कर रही है। फाउण्डेशन की ओर से, लखनऊ में आयोजित मिलेट्स महोत्सव से लेकर अयोध्या में हुए रामोत्सव तक में प्रभावी प्रस्तुतियां दी गई वहीं कुंभ और लखनऊ में हुए भारत अंतरराष्ट्रीय मेगा ट्रेड फेयर में भी सांस्कृतिक सराहनीय उपस्थिति दर्ज करवायी गई है। इसके साथ ही फाउण्डेशन ने, भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहित करते हुए तीज, होली, दीपावली, नवरात्र और दुर्गोत्सव में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया है। इसी क्रम में नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से गुलाल टेसुओं संग राम आएंगे महोत्सव का आयोजन भी किया जा चुका है। कोरोना की वैश्विक विभीषिका के कठिन दौर में भी फाण्डेशन के कदम थमे नहीं। उस दौरान आॅनलाइन आयोजनों के माध्यम से घर-घर में महिलाओं और युवाओं का न केवल प्रदेश स्तरीय विशेषज्ञों के माध्यम से नि:शुल्क करियर के प्रति मार्गदर्शन प्रदान किया गया बल्कि विभिन्न त्योहारों से भी उन्हें जोड़ा गया। रंगकर्म की अलख जगाए रखते हुए मिसेज आंटी का गड़बड़झाला, दी एक्सीडेंटल डेथ आॅफ एन अनार्किस्ट, पार्क और लाहौल विला कूवत जैसे विभिन्न नाटकों का मंचन भी फाउण्डेशन की ओर से समय समय पर करवाया गया है।

RELATED ARTICLES

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी आज, भक्त करेंगे बप्पा की पूजा

अपने जीवन की बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करते हैंलखनऊ। हर साल भक्तों के बीच गणेश जी की भक्ति का विशेष पर्व विघ्नराज...

दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष धर्म सम्मेलन 8 नवंबर से

300 से अधिक ज्योतिषाचार्य भाग लेंगेलखनऊ। धर्म, अध्यात्म और ज्योतिष के शंखनाद से विश्व कल्याण की कामना के उद्देश्य से माँ अष्टभुजी राष्ट्रीय धर्म...

बिप्र धेनु सुर संत हित लीन्ह मनुज अवतार

श्रीराम कथा के तृतीय दिवसलखनऊ। त्रिवेणी नगर में हो रही श्रीराम कथा के तृतीय दिवस राम के इस धरा पर अवतरण के हेतु भारतीय...