हरतालिका तीज पर शुभ व साध्य समेत बन रहे हैं कई मंगलकारी संयोग

26 अगस्त को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा
लखनऊ। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के अगले दिन हरतालिका तीज मनाई जाती है। इस साल मंगलवार 26 अगस्त को हरतालिका तीज मनाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर देवों के देव महादेव और मां पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही भगवान शिव और मां पार्वती के निमित्त व्रत रखा जाता है। इस व्रत के पुण्य-प्रताप से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। ज्योतिषियों की मानें तो भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर साध्य और शुभ योग समेत कई मंगलकारी संयोग बन रहे हैं। इन योग में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से साधक को अमोघ और अक्षय फल की प्राप्ति होगी। वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 25 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस शुभ तिथि का समापन 26 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट पर होगा। अत: 26 अगस्त को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा। वहीं, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी।

हरतालिका तीज पर शुभ योग
ज्योतिषियों की मानें तो हरतालिका तीज पर दुर्लभ साध्य योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का संयोग दोपहर 12 बजकर 09 मिनट तक है। इसके बाद शुभ योग का निर्माण हो रहा है। दोनों ही योग बेहद शुभ होते हैं। इसके अलावा, रवि योग का भी संयोग हरतालिका तीज पर बन रहा है। इन योग में देवों के देव महादेव एवं मां पार्वती की पूजा करने से साधक को मनचाही मुराद पूरी होगी।

सोलह श्रृंगार की सामग्री
वैवाहिक जीवन में मधुरता और अखंड सुहाग की कामना करते हुए पूजा में चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, मेहंदी सहित सोलह श्रृंगार की वस्तुएं माता पार्वती को चढ़ाएं। इसके बाद नारियल, फल, मिठाई और पंचामृत का भोग लगाएं।

पूजा की थाली
पूजा थाली की को सजाकर गाय के घी या तिल के तेल का का दीपक जलाएं। हरियाली तीज की कथा पढ़ें। इसके बाद शिव चालीसा, शिव पंचाक्षरी मंत्र, महामृत्युजंय मंत्र आदि का पाठ या जाप करें। तीज की रात महिलाएं भजन-कीर्तन कर जागरण करें।

RELATED ARTICLES

कान्हा छठोत्सव में मुस्कुराई शाम-ए-अवध, जयकारों से गूंजा शहर

लखनऊ। तहजीब के शहर-ए-लखनऊ की हर शाम निराली है। गंगा जमुनी रंग को अपने आंचल में समेटे शाम-ए-अवध रविवार को श्रीकृष्ण के छठोत्सव के...

पंत नगर की रामलीला 27 सितंबर से, तैयारी शुरू

इस वर्ष लीला के पात्रों का चयन नियुक्त हुआलखनऊ। पंतनगर सांस्कृतिक समिति, उप्र द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव 2025 में श्री रामलीला मंचन का...

अलीगंज गणेश उत्सव में दिखेगी कालिया ग्रुप की झांकी

पांच दिवसीय अलीगंज गणेश उत्सव 27 से, तैयारियां तेज31 अगस्त को निकलेगी विसर्जन शोभायात्रा लखनऊ। अलीगंज का राजा गणेश पूजा सेवा समिति की ओर से...