’द बकिंघम मर्डर्स’ के मेकर्स ने करीना कपूर खान के ऑन-स्क्रीन बेटे को फिल्म प्रमोशन की चकाचौंध से दूर रखने का किया फैसला

मुंबई। दर्शक करीना कपूर खान की आने वाली मिस्ट्री थ्रिलर “द बकिंघम मर्डर्स” का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसका टीजर काफी इंगेजिंग और केप्टिवेटिंग है। जैसे-जैसे उत्साह बढ़ रहा है, निर्माता फिल्म में करीना के बेटे की भूमिका निभाने वाले युवा अभिनेता का ध्यान रखने में सावधानी बरत रहे हैं। इंटेंस कहानी के चलते फिल्म के मार्क्स ने यंग एक्टर को फिल्म के प्रमोशन इवेंट से दूर रखने का फैसला किया है।

“द बकिंघम मर्डर्स” एक रहस्यमय और सस्पेंस भरी फिल्म है। फिल्म के गहन विषय और कहानी को देखते हुए, टीम ने यंग एक्टर को प्रमोशन के समय पब्लिक से दूर रखने का फैसला किया है। यह फैसला यंग एक्टर के साथ काम करते समय जरूरी सावधानी की साफ समझ को दर्शाता है, खास तौर से रहस्य और रोमांच वाली जॉनर वाली फिल्मों को एक्सप्लोर करते हुए।

“द बकिंघम मर्डर्स” करीना कपूर खान की प्रोड्यूसर के रूप में पहली फिल्म है, और लगता है कि वह एक दिलचस्प और रहस्यमय कहानी स्क्रीन पर ले कर आ रही है। यह फिल्म एकता कपूर और करीना कपूर खान के बीच एक और पार्टनरशिप है, इससे पहले वे “वीरे दी वेडिंग” और “क्रू” जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं। इस फिल्म के साथ वे मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं।

द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं। ये फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। यह महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट की गई है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बन रही करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है।

RELATED ARTICLES

मोबाइल यूजर्स के लिए खुशबरी, TRAI के नए नियम से इंटरनेट और SMS के लिए होगा अलग-अलग रिचार्ज

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मोबाइल सेवा उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ नियमों में बड़ा बदलाव किया है। TRAI के निर्देशों के...

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 114वां स्थापना दिवस मनाया गया

लखनऊ। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, लखनऊ ने अपने 114 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया. सेन्ट्रल...

निर्वस्त्र कर पीटा और चेहरे पर किया पेशाब… आहत किशोर ने की ख़ुदकुशी

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज इलाके में 17 वर्षीय एक किशोर ने दबंगों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने और उसके चेहरे...

Latest Articles