’द बकिंघम मर्डर्स’ के मेकर्स ने करीना कपूर खान के ऑन-स्क्रीन बेटे को फिल्म प्रमोशन की चकाचौंध से दूर रखने का किया फैसला

मुंबई। दर्शक करीना कपूर खान की आने वाली मिस्ट्री थ्रिलर “द बकिंघम मर्डर्स” का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसका टीजर काफी इंगेजिंग और केप्टिवेटिंग है। जैसे-जैसे उत्साह बढ़ रहा है, निर्माता फिल्म में करीना के बेटे की भूमिका निभाने वाले युवा अभिनेता का ध्यान रखने में सावधानी बरत रहे हैं। इंटेंस कहानी के चलते फिल्म के मार्क्स ने यंग एक्टर को फिल्म के प्रमोशन इवेंट से दूर रखने का फैसला किया है।

“द बकिंघम मर्डर्स” एक रहस्यमय और सस्पेंस भरी फिल्म है। फिल्म के गहन विषय और कहानी को देखते हुए, टीम ने यंग एक्टर को प्रमोशन के समय पब्लिक से दूर रखने का फैसला किया है। यह फैसला यंग एक्टर के साथ काम करते समय जरूरी सावधानी की साफ समझ को दर्शाता है, खास तौर से रहस्य और रोमांच वाली जॉनर वाली फिल्मों को एक्सप्लोर करते हुए।

“द बकिंघम मर्डर्स” करीना कपूर खान की प्रोड्यूसर के रूप में पहली फिल्म है, और लगता है कि वह एक दिलचस्प और रहस्यमय कहानी स्क्रीन पर ले कर आ रही है। यह फिल्म एकता कपूर और करीना कपूर खान के बीच एक और पार्टनरशिप है, इससे पहले वे “वीरे दी वेडिंग” और “क्रू” जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं। इस फिल्म के साथ वे मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं।

द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं। ये फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। यह महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट की गई है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बन रही करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है।

RELATED ARTICLES

कारगिल युद्ध के नायकों के परिवारों को भारतीय सेना ने 26वें विजय दिवस से पहले किया नमन

लखनऊ। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ से पहले भारतीय सेना ने एक भावुक अभियान की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने 1999 के कारगिल...

मुख्यमंत्री योगी ने मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर की पुष्प वर्षा, असामाजिक तत्वों को दी कड़ी चेतावनी

मेरठ/लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कांवड़ यात्रा के पवित्र अवसर पर शिवभक्तों का स्वागत...

फिल्म इंडस्ट्री में अभिषेक के 25 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन का भावुक संदेश…तुम कभी हार न मानना

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर एक भावुक और...