– लविवि अंतर्राष्ट्रीय छात्र और शैक्षणिक विनिमय कार्यक्रमों को सुदृढ करने की दिशा मे निरंतर अग्रसर
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने वैश्विक शैक्षणिक और अनुसंधान संबंधों को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। इस दिशा में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने दो विदेशी विश्वविद्यालयों, थाईलैंड में थाई ग्लोबल बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन टेक्नोलॉजिकल कॉलेज और नाइजीरिया में अक्वा इबोम स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय और थाई ग्लोबल बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन टेक्नोलॉजिकल कॉलेज (टीजीबीसी), थाईलैंड के बीच समझौता ज्ञापन अकादमिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए नियमों और शर्तों की रूपरेखा तैयार करी है। इस सहयोग का उद्देश्य संस्थानों के बीच समझ, सहयोग और स्थायी मित्रता को मजबूत करना है।
एमओयू के तहत कानूनी दायित्वों के बिना सहकारी समझौते की सामान्य प्रकृति को परिभाषित करना, संयुक्त अनुसंधान, प्रकाशन, सेमिनार और शैक्षणिक कार्यक्रमों से संबंधित विशिष्ट परियोजनाओं और गतिविधियों पर आपसी समझौता और आपसी सहमति पर विस्तार और संशोधन के प्रावधानों के साथ प्रारंभिक पांच साल का कार्यकाल होगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए नाइजीरिया के अक्वा इबोम स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किया है। इस समझौते का उद्देश्य संचालन के दायरे की औपचारिक समझ स्थापित करते हुए शैक्षणिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देना है। इस समझौता ज्ञापन के प्रमुख पहलुओं में दोनों संस्थानों द्वारा अध्ययन किए जाने वाले विषयों में सहयोग, अकादमिक संकायों, प्रशासनिक कर्मचारियों, अनुसंधान कर्मचारियों, अतिथि विद्वानों और छात्रों से जुड़े विनिमय कार्यक्रम, संयुक्त सेमिनार, सम्मेलन, कार्यशालाएं और अन्य सहयोगी पहल की संभावना शामिल हैं।
प्रो. आलोक कुमार राय ने संस्थानों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में ऐसे सहयोग के महत्व पर जोर दिया। ये समझौता ज्ञापन न केवल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार के प्रयासों में भी योगदान देते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय इन साझेदारियों को बढ़ावा देने और शिक्षा और अनुसंधान में अपने वैश्विक पदचिह्न का विस्तार करने के लिए तत्पर है।