फूलों की वर्षा व इत्र के छिड़काव से होगा भगवान जगन्नाथ का स्वागत

जगन्नाथ रथ यात्रा में कथक एवं धोबिया नृत्य की होगी प्रस्तुति
रथ यात्रा में नो प्लास्टिक यूस पर करेगे जागरूक

लखनऊ। आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ को नगर भ्रमण पर भक्तो से मिलने के लिए निकलेंगे और भक्तो ने भी दिल खोलकर सुनेरी झड़ूकर फूलो की वर्षा के साथ इत्र के छिड़काव कर जगन्नाथ रथ का स्वागत करेगे।
भगवान जगन्नाथ महाआरती के समय उज्जैन की तर्ज पर डमरू बजाकर उद्घोष किया जाएगा फिर भगवान जगन्नाथ, माई सुभद्रा, भाई बलदेव को 56 प्रकार के भोग लगाकर रथ पर विराजमान करके रथ की रस्सी खींचकर श्रीयात्रा शुभारंभ किया जाएगा । इस बार रथ के आगे उमा साहू ग्रुप वाला रथ के आगे कथक की प्रस्तुति की जाएगी। धोबिया नृत्य रथ यात्रा में प्रस्तुत करेगे। गायक दीपक सिंह के मधुर गीतों पर भक्त नाचते गाते रथ यात्रा में दिखाई देगे। रथ पर विराजे राधा कृष्ण, हनुमान सबको आकर्षित करेगे, नासिक ढोल रथ यात्रा में सबके आगे बजाते हुए उसके पीछे वानर सेवा के जय श्री राम के जयकारे लगा हुए दिखाई देगे। वही प्रसाद में जामुन, मीठे चावल, बूंदी प्रसाद भोग सभी भक्तों को वितरित किया जाएगा। उपाध्यक्ष गोविंद साहू ने बताया कि रथ यात्रा में सम्मिलित कार्यकर्ता नो प्लास्टिक यूस पर करेगे जागरूकता करते हुए दिखाई देगे। यात्रा में 15फीट हनुमान रथ यात्रा की फटाका लहराएगा। उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता व ओमकार जयसवाल बताया कि इस बार लाइव प्रसारण फेजबुक पेज पर किया जाएगा। वही राकेश साहू ने बताया कि मोबाइल के शौकीन फोटोग्राफर ने जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की यादगार झलकियां अपने मोबाइल में कैद करेगे। इस अवसर पर अनुराग साहू,दिनेश अग्रवाल, ओमकार जायसवाल, श्याम जी साहू, भारत भूषण गुप्ता, माया आनंद, मनोज साहू, राकेश साहू, गोविंद साहू, माया आनन्द उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

शिव वास योग में शुरू होगा सावन का महीना

लखनऊ। इस बार सावन का पावन महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। सावन का समापन 9 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन...

मुंबई की चॉल में रहने वाले दो बच्चों की कहानी है ‘चिड़िया’

एक घंटा 50 मिनट का रनटाइम फिल्म के लिए मुफीद साबित होता हैलखनऊ। वर्ल्ड सिनेमा के एक्सपोजर के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मूवीज...

देवशयनी एकादशी आज, 4 माह तक भगवान विष्णु रहेंगे योग निद्रा में

लखनऊ। सावन मास की शुरूआत से पूर्व आने वाली हरिशयनी एकादशी, जिसे देवशयनी या देवपद्मनी एकादशी भी कहा जाता है, इस वर्ष 6 जुलाई...

Latest Articles