back to top

शिक्षा के नाम पर लूट

उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षा की कैसी दुर्दशा है, इसे समझने के लिए स्कूल में जाकर निरीक्षण या सत्यापन करने की जरूरत नहीं है। बीते सालों में शिक्षा विभाग की कारस्तानी की खबरें पढ़ लीजिए, बस आपको पता चल जायेगा कि प्रदेश में सरकारी शिक्षा की व्यवस्था कैसी है? अब तो जिनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं वे भी यह मानते हैं कि शिक्षा के नाम संचालित सरकारी स्कूल के नाम पर गरीबों की गाढ़ी कमाई व्यर्थ में जाया होती है।

यही कारण है कि प्रदेश में निजी क्षेत्र में विद्यालयों की संख्या लगातार बढ़ रही है जहां कम वेतन पर भी शिक्षक सरकारी विद्यालयों से अच्छी शिक्षा देते हैं। पूर्व में फर्जी शिक्षक, फर्जी डिग्री पर अध्यापन करने वाले शिक्षक, स्कूलों में पढ़ाने के बजाय राजनीति करने वाले शिक्षक, स्टेपनी शिक्षक, रविवार के बजाय शुक्रवार को बंद रहने वाले विद्यालय, आदि के बारे में बहुत कुछ पढ़ा-सुना जा चुका है। इसी कड़ी में सरकारी शिक्षा की पोल खोलने वाला नया मामला सामने आया है जिसमें अनामिका शुक्ला उर्फ अनामिका सिंह उर्फ सुप्रिया सिंह जैसे अनेक नामों से कायमगंज की एक लड़की प्रदेश के 25 सरकारी विद्यालयों में एक साथ नौकरी कर रही थी।

अनामिका ने अलग-अलग 25 विद्यालयों से वेतन के रूप में एक करोड़ से अधिक धनराशि प्राप्त की। सरकारी नौकरी आज इतनी कठिन है कि एक नौकरी के लिए बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं। पूर्व में उत्तर प्रदेश में चपरासी के कुछ पद निकले थे जिसमें एमबीए, बीटेक , पीएचडी, एमसीसी, एमए, एमएससी, बीएड, एलएलबी जैसी बड़ी डिग्री वालों सहित कुल 23 लाख अभ्यर्थियों ने करीब सवा सौ पदों के लिए आवेदन किया था। एक तरफ एक-एक सीट पर हजारों-हजार अभ्यर्थी आवेदन करते हैं और अधिकांश को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है और दूसरी तरफ एक महिला फर्जी डिग्री एवं फर्जी नाम पते पर ही 25 सरकारी विद्यालयों में नौकरी पा जाती है।

ऐसा कैसे हो सकता है? जो सरकार बिना आधार कार्ड के राशन तक नहीं देती है, एक बोरी यूरिया के लिए भी आधार कार्ड लगाना पड़ता है, छोटी-छोटी बातों के लिए आधार और पैन कार्ड मांगे जाते हैं। वहां बिना आधार कार्ड के, बिना शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के, बिना पता सत्यापन के दरअसल आवेदन पत्र ही खारिज हो जाना चाहिए था, लेकिन आवेदन की बात तो छोड़िये हजारों सही अभ्यर्थियों को पीछे छोड़कर एक फजी डिग्री वाली लड़की पच्चीस विद्यालयों में एक साथ नौकरी पा गयी, सब जगह पढ़ा भी लिया और जब मामला प्रकाश में आया तो वाट्सएप से इस्तीफा भी भेज दिया।

फर्जी नाम, पता एवं डिग्री से नौकरी, कागजों पर अध्यापन और वाट्सएप से इस्तीफा, यह ऐसा कारनामा है जो उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशासनिक मशीनरी ही अंजाम दे सकती है। निश्चय ही जिस लड़की को 25 जगह नौकरी करने के मामले में पकड़ा गया है वह असली दोषी नहीं है। इसका मास्टरमाइंड कोई और है जो फर्जी नियुक्तियों के जरिए वेतन आहरित कराता है और फिर हिस्सा बांटता है। इस पूरे प्रकरण की गंभीर जांच की जरूरत है कि कैसे गरीब बेटियों को पढ़ाने के नाम पर संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बड़े स्तर पर फर्जी वाड़ा हो रहा है।

RELATED ARTICLES

7 साल से न बैठे, न लेटे…माघ मेले में इस युवा साधु ने सबको चौंकाया

प्रयागराज। प्रयागराज में आस्था का केंद्र बने माघ मेले में मंत्रोच्चार और आध्यात्मिक माहौल के बीच साधुओं की विभिन्न भावभंगिमाएं और विचित्र व्यवहार बरबस...

विनायक चतुर्थी कल, भक्त करेंगे श्रीगणेश की पूजा

और मनुष्य को ज्ञान, बुद्धि व सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता हैलखनऊ। हिंदू धर्म में प्रत्येक मास की चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश की आराधना...

मासिक शिवरात्रि 19 को, होगी भगवान शिव की पूजा

सभी इच्छाएं महादेव पूरी करते हैंलखनऊ। मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित व्रत है। इस दिन श्रद्धापूर्वक महादेव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के...

खरमास खत्म लेकिन मांगलिक कार्यों के लिए करना होगा इंतजार

लखनऊ। हिंदू पंचांग के अनुसार खरमास समाप्त हो गया है, लेकिन इसके बावजूद अभी शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए थोड़ा इंतजार करना...

उत्तराखण्डी मशहूर लोकगायक गोविन्द दिगारी ने मचाई धूम

उत्तरायणी कौथिग-2026 रजत जयंती वर्ष के मेले का पंचम दिवस लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग के पंचम दिवस का मुख्य आकर्षण उत्तराखण्ड...

पद्मश्री अनूप जलोटा की सुमधुर प्रस्तुति से सजेगा भातखण्डे का मंच

बेगम अख्तर की स्मृति में होगा आयोजनलखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ में भारतीय संगीत की महान परंपरा को सजीव बनाए रखने तथा देश की...

बाल लीलाओं एवं गोवर्धन पूजा का भावपूर्ण प्रसंग

चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजितलखनऊ। चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ...

गीता रसामृतम में भक्तों ने जाना सुखी जीवन, शुभ एवं अशुभ कर्मों का रहस्य

दो दिवसीय श्रीमद भगवत गीता ज्ञान महोत्सव गीता रसामृतम का आयोजनलखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन)सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ द्वारा दो दिवसीय...

हरे कृष्णा, हरे रामा और गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो से गूंजा अर्बन शेल्व्स

अर्बन स्लेव्स अपने सुसज्जित इंटीरियर्स और सुरुचिपूर्ण वातावरण के लिए देशभर में प्रसिद्ध लखनऊ। नवनिर्मित अर्बन स्लेव्स में इस्कॉन टेंपल की टीम ने सकारात्मक ऊर्जा...