लखनऊ। लॉकडाउन के दौरान हर गरीब को भोजन मुहैया कराने के लिए सरकार ने राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम अभियान चलाकर राशन कार्ड बनवाएगा। नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि स्ट्रीट वेंडर्स, रिक्शा, ई रिक्शा चालक, तांगा व दिहाड़ी मजूदर इत्यादि को राशन प्रदान किया जाना है।
इसके लिए इन श्रेणियों के ऐसे परिवारों जिनके राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं उनके राशन कार्ड एक अभियान चलाकर बनाये जाने हैं। जोनल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में वार्डवार लिपिक व अनुचर की तैनाती करते हुए सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य में क्षेत्रीय पार्षद का भी सहयोग लिया जाएगा।