लोकनाट्य शैली में दिखा क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद का जीवन

अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में नाटक का मंचन
लखनऊ। लोक नाट्य शैली में बुद्धवार को क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के जीवन से परिचित कराया गया। रंगसंगम संस्थान और संस्कृति निदेशालय की ओर से चन्द्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में हमारे आजाद का मंचन अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में किया गया। हमारे आजाद में दिखाया गया कि वीर चंद्रशेखर आजाद एक ऐसे क्रांतिकारी रहे हैं जिन्होंने अपना नाम उन महान क्रांतिकारियों की सूची में शामिल किया जिनको युगों युगों तक याद किया जाएगा। उनके जन्म से लेकर बलिदान देने तक के प्रसंगों पर लोकप्रिय विचारों को मंचन में प्रमुखता दी गई। चंद्रशेखर आजाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी थे चंद्रशेखर ने प्रण कर लिया था कि वह जीते जी अंग्रेजी हुकूमत के आगे नहीं झुकेंगे, वीर चंद्रशेखर आजाद ने हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन संगठन का गठन 1928 में किया। मंच पर चन्द्रशेखर आजाद की भूमिका शुभम पाण्डेय ने निभायी। इसके साथ ही योगेन्द्र पाल, हेमंत शुक्ला, दिनेश, विपिन, स्वाति, पीहू, अंशिका, निहारिका, अवि पाण्डेय ने अभिनय किया। वहीं नृत्यांगनाओं के रूप में मंच पर पीहू गुप्ता, अंशिका यादव, निहारिका कश्यप, सौम्या गौतम और प्रीति कुमारी थीं।

RELATED ARTICLES

लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर से निकली ‘महिला कांवड़ यात्रा’

पीले वस्त्रों में गूंजे हर हर शंभू के जयकारे लखनऊ। सावन मास के पावन अवसर पर बुधवार को लखनऊ की पवित्र भूमि पर भक्ति, नारी...

तुलसीदास केन्द्रित गायन कार्यशाला का शुभारंभ

पहले दिन साधे गये कवितावली के सुर लखनऊ। लोक संस्कृति शोध संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को सात दिवसीय आॅनलाइन तुलसीदास केन्द्रित गायन कार्यशाला शुरू...

अरे रामा रिमझिम बरसे पनिया…गीत पर महिलाओं ने दिल जीता

कजरी की कार्यशाला आयोजितलखनऊ। गोमती नगर स्थित पारुल्स ग्रामोफोन में इस साल सावन एकदम पारम्परिक ढंग से मनाया गया। कजरी , चौमासा के साथ...