लेफ्टिनेंट जनरल ने एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर के लिए अभ्यर्थी को किया प्रोत्साहित

लखनऊ। मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने 13 जनवरी 2025 को लखनऊ छावनी के एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली को हरी झंडी दिखाई। लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता ने भाग लेने आए अभ्यर्थियों के साथ बातचीत भी की और उनका उत्साहवर्धन किया जिससे अगली पीढ़ी के वीरों को प्रेरणा मिले ।

सोमवार को लखनऊ जिले के अंतर्गत आनेवाली तहसील मलिहाबाद, बख्शी का तालाब (बीकेटी), लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर तथा उन्नाव जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ के अभ्यर्थियों ने भर्ती में भाग लिया। इन जिलों के अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की श्रेणी के लिए कुल 1128 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 859 अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया।

मंगलवार को अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए कानपुर देहात जिले के अंतर्गत रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा और भोगनीपुर तथा महोबा जिले के अंतर्गत कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के तहत उत्तर प्रदेश के 13 जिलों (औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ) के लिए भर्ती रैली लखनऊ कैंट के एएमसी स्टेडियम में 10 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।

RELATED ARTICLES

अगर ईरान मेरी हत्या करता है तो उसे तबाह कर दें, ट्रंप का सलाहकारों को निर्देश

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने सलाहकारों को निर्देश दिए हैं कि अगर ईरान उनकी हत्या करता...

महाकुंभ : श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 3 विशेष ट्रेनें, गोवा सरकार का बड़ा फैसला

पणजी। गोवा सरकार ने महाकुंभ में भाग लेने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को नि:शुल्क यात्रा कराने के लिए तटीय राज्य गोवा से उत्तर प्रदेश...

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रणव सूरमा को किया सम्मानित

लखनऊ। भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने बैंक के अधिकारी और वर्ष 2024 के प्रतिष्ठित...

Latest Articles