रूस के सुदूर पूर्वी अमूर क्षेत्र में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। साइबेरिया की क्षेत्रीय एयरलाइन ‘अंगारा’ द्वारा संचालित An-24 यात्री विमान लैंडिंग से कुछ किलोमीटर पहले रडार से अचानक गायब हो गया था। अब विमान का मलबा बरामद कर लिया गया है और स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हादसे में सवार सभी 50 यात्रियों की मौत हो चुकी है।
यह हादसा उस समय हुआ जब विमान टिन्डा हवाई अड्डे की ओर बढ़ रहा था, जो चीन की सीमा से लगे क्षेत्र में स्थित है। रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, विमान निर्धारित चेकपॉइंट पर संपर्क नहीं कर पाया था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा था।
रॉयटर्स ने रूसी आपातकालीन सेवा अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, विमान के सभी यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।