महान पार्श्व गायक मुकेश की जयंती में शहर में खास अंदाज में मनायी गई
लखनऊ। महान पार्श्व गायक मुकेश की जयंती में शहर में खास अंदाज में मनायी गई। कामायनी संस्था की ओर से संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में मुकेश के जीवन पर आधारित नाटक एवं उनके गाए गीतों का संगम कल खेल में हम हो न हो का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुकेश की जीवन की झलकियों के साथ ही उके समकक्ष नौशाद, मोतीलाल, राजकपूर, मनोज कुमार और लता मंगेश्कर के किरदारों को भी मंचित किया गया। इसके साथ ही अशोक मंगलानी और संतोष तिवारी ने मुकेश एवं रश्मि ने लता मंगेश्कर के गीतों को आवाज दी। नाटक में मुकेश की भूमिका शुभम चौहान ने निभायी। वहीं राजकपूर के रूप में अंकुर सक्सेना, नौशाद की भूमिका सुमित श्रीवास्तव, मनोज के रूप में अमित द्विवेदी, मोतीलाल की भूमिका अभिषेक यादव, नितिन मुकेश की भूमिका अली अब्बास ने निभायी। प्रस्तुति का निर्देशन एवं लेखन नवीन श्रीवास्तव ने किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उम्मीद संस्था के सचिव बलबीर सिंह, शैलेन्द्री देवी एवं महेश चन्द्र देवा को समाज सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया।