लखनऊ। लॉकडाऊन के बाद भी कोरोना के मरीज दिन पर दिन बढ़ने के वजह से सरकार ने बुधवार रात से और कठोर कदम उठाते हुये, जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिले है, या मिलने के संकेत लग रहे है ऐसे क्षेत्रों को बुधवार चिन्हितकर पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया है।
ये क्षेत्र पूरी तरह सील
- कैंट में मस्जिद अलीजान के आसपास का क्षेत्र
- वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
- थाना कैसरबाग में फूलबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
- थाना कैसरबाग में नजरबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
- सआदतगंज में मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
- तालकटोरा में पीर मक्का मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
- हसनगंज, त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद का क्षेत्र
- गुडंबा में रजौली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
आंशिक तौर पर क्षेत्र
- विजय खंड गोमती नगर के आसपास का क्षेत्र
- इंदिरानगर में मेट्रो स्टेशन, डॉ. इकबाल क्लीनिक, मुंशीपुलिया
- खुर्रम नगर में अलीना इन्क्लेव का आंशिक क्षेत्र
- आईआईएम पावर हाउस के निकट थाना मड़ियांव





