back to top

किरीट भाई ने सुनाया श्रीकृष्ण-सुदामा मित्रता प्रसंग

श्रीमद्भागवत कथा के समापन दिन

लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन दिन विश्वविख्यात श्रीभगवताचार्य किरीट भाई ने सुदामा चरित्र, भगवान श्रीकृष्ण का गोलकधाम गमन और राजा परीक्षित मोक्ष का प्रसंग सुनाया।
उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति को भक्ति और ज्ञान की प्राप्ति होती है वह जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्त होकर परम लक्ष्य की ओर अग्रसर होता है उन्होंने बताया कि जब राजा परीक्षित को ऋषि के श्राप के कारण तक्षक नाग से डसे जाने का वरदान मिला, तो उन्होंने अपना राजपाट पुत्र को सौंप दिया गंगा तट पर जाकर शुकदेव जी की शरण ली. सात दिनों तक शुकदेव जी के मुख से भागवत कथा के श्रवण से उनका भय और आसक्ति मिट गयी अंतत: तक्षक नाग के विष से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई
मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्रीकृष्ण सुदामा से समझा जा सकता हैं। सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचा। द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे द्वार पर द्वार पालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं।
इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है। जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना, प्रभु सुदामा-सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे। वहीं सामने सुदामा सखा को देखकर अपने सीने से लगा लिया सुदामा ने भी कन्हैया-कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया और सुदामा को अपने महल में ले गए और उनका अभिनंदन किया। इस दृश्य को देखकर श्रोता भाव विभोर हो गए। उन्होंने सुदामा और कृष्ण की झांकी पर फूलों की वर्षा की।
इस अवसर पर मुख्य यजमान अतुल अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, महामंत्री रूपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, अनुराग साहू, पंकज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

नाटक उर्मिला का पोस्टर हुआ रिलीज, 1 को मंचन

यायावर ने कई दायित्वों का निर्वाह किया हैलखनऊ। यायावर रंगमंडल की ओर से चालीस दिवसीय अभिनय कार्यशाला के अंतर्गत तैयार नाट्य प्रस्तुति उर्मिला का...

सामाजिक संवेदनाओं की चिन्ताजनक तस्वीर प्रस्तुत करता है ‘छोड़ो कल की बातें’

अन्तराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में नाटक का मंचनलखनऊ। नगर की चर्चित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था श्रद्धा मानव सेवा कल्याण समिति द्वारा आज अन्तराष्ट्रीय बौद्ध...

अवध महोत्सव में सदा बहार नगमों से मचा धमाल

ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी सुरों-संगीत की मस्ती में सराबोर हुआ मेला परिसर लखनऊ। लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव 2025 के मंच...

कूटरचित दस्तावेज पर बनी फर्म ब्लैक लिस्टेड के बाद भी जान फूंकने की तैयारी

पीडब्ल्यूडी में प्रमुख अभियंता परिकल्प नियोजन से ब्लैक लिस्टेड फर्म को अधिकारी मिलीभगत से जिंदा करने में जुटे आरोप है कि फर्म ने पूर्व में...

नाटक उर्मिला का पोस्टर हुआ रिलीज, 1 को मंचन

यायावर ने कई दायित्वों का निर्वाह किया हैलखनऊ। यायावर रंगमंडल की ओर से चालीस दिवसीय अभिनय कार्यशाला के अंतर्गत तैयार नाट्य प्रस्तुति उर्मिला का...

सामाजिक संवेदनाओं की चिन्ताजनक तस्वीर प्रस्तुत करता है ‘छोड़ो कल की बातें’

अन्तराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में नाटक का मंचनलखनऊ। नगर की चर्चित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था श्रद्धा मानव सेवा कल्याण समिति द्वारा आज अन्तराष्ट्रीय बौद्ध...

अवध महोत्सव में सदा बहार नगमों से मचा धमाल

ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी सुरों-संगीत की मस्ती में सराबोर हुआ मेला परिसर लखनऊ। लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव 2025 के मंच...

बृज की होली, राजस्थानी लोक नृत्य के नाम रहा हस्तशिल्प महोत्सव

कवि सम्मेलन में लगे खूब ठहाकेलखनऊ। स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की...

तहजीब ही नहीं, रचनात्मक अभिव्यक्ति का केंद्र भी है लखनऊ

आज प्राप्त की गई उपलब्धियों को खुलकर साझा कियालखनऊ। लखनऊ की धड़कनों को और तेज करते हुए कौसल साहित्य महोत्सव के तीसरे सत्र में...