श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने रविवार को जम्मू कश्मीर में अनिश्चितता और तनावपूर्ण स्थिति को लेकर चिंता वयक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य के विशेष दर्जे से होने वाली किसी भी छेड़छाड़ का विरोध करेगी। नेकां की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की घाटी की स्थिति पर चर्चा के लिए साढ़े चार घंटे तक बैठक चली। बैठक की अध्यक्षता पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने की।
बैठक के बाद नेकां के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी कश्मीर के लोगों में विश्वास बहाली के लिए प्रभावी और तत्काल कदम उठाने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान के अनुच्छेद 370 और 35-ए की रक्षा के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के लिए तैयार है। पार्टी ने यह भी कहा कि स्थिति पर सोची-समझी प्रतिक्रिया देने की जरूरत है। प्रवक्ता ने कहा कि यह बैठक राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।