लखनऊ। 16 अगस्त को आयोजित होने वाली डालीगंज स्थित श्रीमाधव मंदिर में श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव पर श्रीराधामाधव भव्य फूलों का श्रंगार, ब्रजरुपी कलाकारो द्वारा महारास एवम बाल लीलाओं का मंचन, इलेक्ट्रॉनिक झालरो व 5000 गुब्बारें का डेकोरेशन, दक्षिणावर्त श्रीलक्ष्मी शंख से भगवान श्रीकृष्ण का पंचाभिषेक, 56 प्रकार के भोग झाकी, दही हाडी फोडने, श्री कृष्ण जन्माउत्सव पर सुप्रसिद्ध भजन गायक धनजय मित्तल द्वारा भजनों की वर्षा, लॉर्ड कृष्णा संग सेल्फी प्वाइंट तथा आनंद उत्सव पर खुशी में जमकर प्रसाद लुटाने का कार्यक्रम ब्रज की तर्ज पर आयोजन किया गया जाएगा ये जानकारी संयोजक अनुराग साहू ने दिया।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि लखनऊ शहर के श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव सूफियान अंदाज में सूफी भजन गायक धनंजय मित्तल, नितीश सिंह ने शमा बंधेगे माधव मन्दिर के एफबी पेज राधामाधवएलकेओ से घर बैठे भक्तो ने लाइव दर्शन किया राकेश साहू ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मष्टमी का सीधा प्रासरण किया गया श्री राधामाधव के श्वेताम्बर बनारसी वस्त्रों, चॉदी के मुकूट धारण किये आलौकिक दर्शन व जन्म से पहले दक्षिणावर्त श्रीलक्ष्मी शंख से भगवान श्रीकृष्ण का पंचाभिषेक च्चरण के साथ अभिषेक किया जाएगा।
पांच हजार गुब्बारों व झालरों से सजेगा मंदिर:
देशी विदेशी फूलों का श्रृंगार के साथ पूरें मन्दिर परिसर में एल.इ.डी, तेजर लाइटो व इलेक्टानिक झालरो से जगमागता श्री माधव मन्दिर बाहर का परिसर तथा अनन्द जन्मोत्सव की थीम पर 5000 गुब्बारें का डेकोरेशन बच्चे व लोगो को अपनी ओर आकर्षित करेगा। श्री राधा माधव सेवा संस्थान के सदस्य बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता, धनश्याम दास अग्रवाल, गोविन्द साहू, श्यामजी साहू, ओमकार जायसवाल, राकेश साहू, मनोज साहू, दिनेश अग्रवाल, दीपक महरोत्रा, माया आनंद ने 56 प्रकार के भोग की झांकी में लडडू, बर्फी, रसगुल्ला स्वीठर्स से लेकर ड्राई फ्रुडर्स, फल केला, आम, अनार, अंगूर, इस प्रकार के 56 भोग संस्था के सदस्यों द्वारा लगाया जाएगा।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य महाआरती के बाद पंचमेल प्रसाद वितरण किया गया। फिर यहा दही हाडी फोरी गयी जो कि 15 फिट की ऊचाई पर 15 ग्वालो के साथ प्रभु श्रीकृष्ण रुपी निकुंज साहू ने ग्वालो पर चढकर मटकी फोड़ेगा।
यहां भी होंगे आयोजन:
अवध नगरी के बासमंडी स्थित श्री गौर राधाकृष्ण मंदिर, डालीगंज स्थित श्रीमाधव मंदिर के राधा माधव सेवा संस्थान, नाका चौराहे से न्यू गणेशगंज मार्ग पर डिजिटल मूविंग झांकी, रिजर्व पुलिस लाइन, महानगर स्थित 35वीं बटालियन पीएसी परिसर आदि जगह पर विशेष आयोजन होंगे। सभी मंदिरों की सफाई, रंगाई-पुताई आदि का काम भी लगभग पूजा हो चुका है। बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग चढ़ाया जाएगा।
कान्हा जी की सजेगी झांकी :
जन्माष्टमी के दिन कुछ घरों में कान्हा जी की सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई जाती हैं। आप चाहे तो अपने घर में भी श्री कृष्ण की झांकी सजा सकते हैं। रात को 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। भगवान कृष्ण के बाल रूप को झूला झुलाया जाता है। पूजन के बाद बाल गोपाल को भोग लगाएं और आप खुद भी फलाहार कर सकते हैं।
इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू
लखनऊ। राजधानी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी। इस्कॉन मंदिर समिति ने धूमधाम से विशेष आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। समितियों का दावा है कि मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा को देखते हुए ही सारी तैयारियां करने पर जोर दिया जा रहा है। शहीद पथ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित इस्कॉन मंदिर के मीडिया कोआॅर्डिनेटर श्रवण सिंधु दास ने बताया कि इस बार 16 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। वृंदावन से ठाकुर जी के लिए जरी, मोती व जेवरात से सजे विशेष वस्त्र आएंगे। यह वस्त्र उसी दिन भगवान श्रीकृष्ण को पहनाए जाएंगे। उससे पहले वृंदावन से ही संकीर्तन टोली 24 घंटे विशेष पूजा-अर्चना करेगी। भक्तों को ठाकुर जी का अभिषेक करने का मौका भी दिया जाएगा। उनका अभिषेक दूध, दही और 1008 तीर्थों के जल से किया जाएगा। ठाकुर जी का अभिषेक करने के लिए भक्तों को पहले से मंदिर समिति से मिलना होगा। श्री श्री राधारमण बिहारी जी मन्दिर इस्कॉन में वाटिका, गौशाला को धूमधाम से सजाया जाएगा।