जान्हवी कपूर ने एक फ्लोरल प्रिंट वाली बिकिनी सेट का चुनाव किया. मैसी हेयर, पिंक लिप्स और न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने इस बीच लुक को परफेक्ट बनाया था.अगर आप भी रेट्रो फैशन की दीवानी हैं तो जान्हवी का ये लुक बेहद पसंद आएगा. उन्होंने एक सिल्वर हॉल्टर टॉप के साथ एक पिंक पैंट को स्टाइल किया था. ग्लोसी मेकअप, स्लीक हेयर और डायमंड हूप्स के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया था.
जान्हवी कपूर ने एक मिनी नियोन कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी जिसमें एक लंबी ट्रेन थी. मिनिमल मेकअप, न्यूड कलर की हील्स और मैसी हेयर ने जान्हवी कपूर के लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया था. सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट्स में ही नहीं, बल्कि इंडियन लुक में भी जान्हवी कपूर बेहद खूबसूरत लगती हैं. उन्होंने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की एक पीले रंग की शिफॉन साड़ी पहनी थी. उनके इंडियन लुक ने आपको भी अपना दीवाना जरूर बना लिया होगा.