back to top

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे जायसवाल पर विदर्भ के खिलाफ मुंबई प्रबल दावेदार

नागपुर। चोटिल यशस्वी जायसवाल का मुंबई की टीम से बाहर रहना लगभग तय है लेकिन इसके बावजूद गत चैंपियन टीम सोमवार से यहां शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में विदर्भ के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। पीटीआई को पता चला है कि जायसवाल अपनी चोट के आगे के आकलन के लिए जल्द ही बेंगलुरू स्थित भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जा सकते हैं क्योंकि उन्हें भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में टीम के साथ यात्रा नहीं करने वाले रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।

जायसवाल की अनुपस्थिति किसी भी तरह से मुंबई की ताकत को कम नहीं करती हैं। यह मुकाबला पिछले साल के फाइनल की पुनरावृत्ति है जिसमें मुंबई ने विदर्भ को हराकर खिताब जीता था। मुंबई के पास कप्तान अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शारदुल ठाकुर जैसे कई स्टार खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। कुछ शानदार खिलाड़ियों की मौजूदगी से कहीं अधिक यह 42 बार की चैंपियन टीम का दृढ़ संकल्प है जो उसे एक अलग पहचान दिलाता है।

मौजूदा सत्र में कई मौकों पर मुंबई का शीर्ष क्रम विफल रहा लेकिन ठाकुर और तनुश कोटियान जैसे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रयास करते हुए टीम को संकट से निकाला। हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी मुंबई ने 113 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन शम्स मुलानी और कोटियान ने आठवें विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी करके मुंबई को जोरदार वापसी दिलाई। मुंबई को उम्मीद होगी कि नागपुर की पिच पर बड़े खिलाड़ी एक बार फिर बड़ी पारियां खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी की अनुकूल होती है। विदर्भ के खिलाफ मुंबई अपने शीर्ष क्रम से प्रदर्शन में अधिक निरंतरता की उम्मीद करेगी।

दूसरी तरफ विदर्भ की टीम शानदार फॉर्म में है। उनके गेंदबाजी आक्रमण में बड़े नाम नहीं हैं लेकिन हर्ष दुबे, यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे और नचिकेत भूट ने विदर्भ के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के स्पिनर दुबे मौजूदा रणजी सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जिन्होंने 59 विकेट चटकाए हैं। विदर्भ की टीम मुंबई के शीर्ष क्रम के थोड़े डगमगाने वाले स्वभाव का फायदा उठाने और उन्हें शुरू से ही दबाव में डालने की कोशिश करेगी। मुंबई का कोई भी बल्लेबाज मौजूदा सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष 20 बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल नहीं है। सिद्धेश लाड (565 रन) टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में 22वें स्थान पर हैं।

इसके विपरीत विदर्भ के बल्लेबाजी अच्छी फॉर्म में हैं। यश राठौड़ (728 रन) सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। करुण नायर (591) और कप्तान अक्षय वाडकर (588) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विदर्भ को हालांकि सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे और ध्रुव शौरी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

टीम इस प्रकार है:

मुंबई: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल (चोटिल), सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद, हार्दिक तमोरे, सूर्यांश शेडगे, शारदुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डियास, अथर्व अंकोलेकर और हर्ष तन्ना।

विदर्भ: अक्षय वाडकर (कप्तान), अथर्व तायडे, अमन मोखादे, यश राठौड़, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, अक्षय वखारे, आदित्य ठाकरे, दर्शन नालकंडे, नचिकेत भूट, सिद्धेश वाथ, यश ठाकुर, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, करुण नायर और ध्रुव शौरी।

समय: मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा

RELATED ARTICLES

रोहित और कोहली ने दिखाया जलवा, भारत की आस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत

सिडनी। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करके आकर्षक पारियां खेल कर अपने आलोचकों को करारा...

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ हुई छेड़छाड़

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ एक मोटरसाइकिल सवाल ने छेड़खानी की और उन्हें अनुचित तरीके से छुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम महिला विश्व...

कहां हैं 12 हजार स्पेशल ट्रेने,फेल डबल इंजन सरकार के दावे खोखले : राहुल गांधी

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने त्योहारों के मौसम में कई रेलगाडियों में यात्रियों की भीड़ होने को लेकर शनिवार को...

छठ पूजा : खरना आज, शुरू होगा 36 घण्टे का निर्जला उपवास

लखनऊ। चार दिवसीय सूर्य उपासना का छठ पर्व का नहाय-खाय परम्परा के साथ शुभारम्भ हो गया। शनिवार को राजधानी के अलग अलग इलाकों में...

कलश यात्रा के साथ 9 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा शुरू

अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के धार्मिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ 101...

डालीगंज जैन मन्दिर में चातुर्मास और पिच्छी परिवर्तन सम्पन्न

गुरुवर के द्वारा कलश प्राप्त कियालखनऊ। श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा की ओर से आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी मुनिराज के परम शिष्य...

कला को बढ़ावा देने के लिए अपनी क्षमता का उपयोग करें : धीरज सिंह

लखनऊ शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन लक्ष्य माहेश्वरी की प्रस्तुति और 10 फिल्मों ने बांधा समां लखनऊ। एमरेन फाउंडेशन द्वारा आयोजित और उत्तर प्रदेश...

देव दीपावली पर राष्ट्रीय सनातन संघ करेगा दीपदान

आगामी 12 जनवरी को विवेकानंद और महर्षि योगी पर राजधानी समेत पांच राज्यों में होगा संगोष्ठी का आयोजनलखनऊ। राष्ट्रीय सनातन संघ की एक बैठक...

यहियागंज गुरुद्वारे में शबद कीर्तन सुन संगत निहाल

यहियागंज गुरुद्वारे में आज सजेगा विशेष दीवानश्रद्धा व सत्कार से मनाया गया ज्ञानी बाबा बुड्ढा साहब का जोड़ मेलालखनऊ। टिकैत राय तालाब स्थित गुरुद्वारा...