प्रतापगढ़ : कारागार में अमर्यादित आचरण का खुलासा, जेल अधीक्षक सस्पेंड

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिला कारागार के कारापाल अजय कुमार सिंह को अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति अनुचित व्यवहार और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोप में तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही भी प्रस्तावित की गई है।

यह कार्रवाई उप महानिरीक्षक कारागार, प्रयागराज परिक्षेत्र द्वारा प्राप्त जांच आख्या के आधार पर की गई। जांच में यह पाया गया कि कारापाल अजय कुमार सिंह का व्यवहार अधीनस्थ कर्मियों के प्रति न केवल अनुचित था, बल्कि उन्होंने आकस्मिक आवश्यकताओं की स्थिति में अवकाश भी नहीं प्रदान किया।

जांच के दौरान संकलित बयानों एवं अभिलेखीय साक्ष्यों से यह भी स्पष्ट हुआ कि सिंह ने न केवल अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अशोभनीय, अमर्यादित और असंवैधानिक व्यवहार किया, बल्कि वे उच्चाधिकारियों के वैध आदेशों और निर्देशों का भी उचित रूप से पालन नहीं कर रहे थे।उनका यह आचरण सेवा आचरण नियमों के प्रतिकूल पाया गया, जिससे कारागार की कार्यप्रणाली और अनुशासन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

उपरोक्त गंभीर अनुशासनहीनता को ध्यान में रखते हुए, कारापाल अजय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

तेली समाज आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ेगा, लखनऊ में हुई प्रांतीय बैठक में लिया गया निर्णय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेली समाज ने अपनी राजनीतिक भागीदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया...

ऑपरेशन महादेव: पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा समेत तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर। भारतीय सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी मिली है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन महादेव’ में लश्कर-ए-तैयबा...

हमने किसी दबाव में ऑपरेशन सिंदूर नहीं रोका, 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे : राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली। सदन में व्यवधान के कारण शुरुआती देरी के बाद सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हुई। यह चर्चा रक्षा...