back to top

बीसीसीआई सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में अय्यर और किशन की वापसी, रोहित, विराट टॉप श्रेणी में, देखें लिस्ट

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल मैच जिताने वाली शानदार पारियां खेलने के 24 घंटे से भी कम समय बाद सोमवार को मेगास्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली को खिलाड़ियों की अपनी वार्षिक अनुबंध सूची में शीर्ष श्रेणी में बरकरार रखा। अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर और इशान किशन की केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की 34 सदस्यीय सूची में निचले वर्ग में वापसी हुई है जिसमें सबसे अधिक राशि वाले ए प्लस वर्ग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी शामिल हैं।

अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज किशन को पिछले साल घरेलू क्रिकेट की अनदेखी करने के कारण सूची से हटा दिया गया था। रोहित और कोहली दोनों ही ए प्लस श्रेणी में हैं लेकिन यह देखना होगा कि मुंबई के बल्लेबाज को इंग्लैंड में आगामी पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में टीम की अगुआई करने का मौका दिया जाता है या नहीं क्योंकि लाल गेंद के प्रारूप में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने हालांकि इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है क्योंकि अंतिम निर्णय लेने में मुख्य कोच गौतम गंभीर की राय भी मायने रखेगी।

बीसीसीआई चार श्रेणियों में अनुबंध प्रदान करता है जो ए प्लस, ए, बी और सी है और इनकी वार्षिक रिटेनर राशि क्रमश: सात करोड़ रुपये, पांच करोड़ रुपये, तीन करोड़ रुपये और एक करोड़ रुपये है। पता चला है कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मुख्य कोच गंभीर और सचिव देवजीत सैकिया के साथ चर्चा के बाद कम से कम दो सप्ताह पहले अनुबंध सूची तैयार कर ली थी लेकिन घोषणा को रोक दिया। दिलचस्प बात यह है कि दोनों दिग्गजों के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के कुछ घंटों बाद ही अनुबंधित खिलाड़ियों की घोषणा की गई है। कोहली ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 73 रन की पारी खेली जबकि इसी दिन खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

अय्यर को बी श्रेणी में शामिल किया गया है जबकि किशन ने सी श्रेणी में वापसी की। भीषण दुर्घटना से उबरने के कारण 2023-24 सत्र के दौरान ग्रुप बी में खिसका दिए गए ऋषभ पंत की संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन जगह ए श्रेणी में वापसी हुई है। केंद्रीय अनुबंध खिलाड़ी के पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है। ए प्लस श्रेणी में ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिलती है जिनका सभी प्रारूपों में खेलना लगभग तय है। ए श्रेणी उन खिलाड़ियों के लिए है जिनका टेस्ट मैच में खेलना तय है और समय-समय पर अन्य दो प्रारूप भी खेलते हैं।

श्रेणी बी उन खिलाड़ियों के लिए है जो कम से कम दो प्रारूप नियमित रूप से खेलते हैं और सी श्रेणी नए खिलाडÞियों और एक प्रारूप के विशेषज्ञों के लिए है। कई लोग सवाल करेंगे कि रोहित, कोहली और जडेजा को ए प्लस श्रेणी में कैसे रखा गया जबकि तीनों ने पहले ही सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है? बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इसका कारण बताया। नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी बताया, नए केंद्रीय अनुबंध की अवधि एक अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक है। लेकिन मूल्यांकन वर्ष एक अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 है। कोहली, रोहित और जडेजा ने जून 2024 में टी20 विश्व कप फाइनल खेला था और इसलिए उस समय वे सभी प्रारूपों में नियमित थे। उस तकनीकी आधार पर उन्हें ए प्लस श्रेणी में होना चाहिए।

उन्होंने कहा, इसी तरह किशन (दो विश्व कप मैच) और श्रेयस ने 2023-24 सत्र में 15 एकदिवसीय और कुछ टेस्ट खेले और इसलिए उन्हें अपनी-अपनी श्रेणियां मिलीं। पिछले अनुबंध में पंत को ए से खिसकाकर बी श्रेणी में कर दिया गया था क्योंकि जानलेवा कार दुर्घटना के कारण उन्होंने साल भर कोई क्रिकेट नहीं खेला था। वर्ष 2024 में वापसी के बाद से पंत तीन में से कम से कम दो प्रारूप में नियमित रूप से खेले और इसलिए संन्यास ले चुके अश्विन की जगह ए श्रेणी में वापस आ गए हैं। सूर्यकुमार यादव को बी श्रेणी में रखा गया है क्योंकि पिछले साल की सूची में वे दो प्रारूपों में नियमित थे। उन्होंने 2023 में एकदिवसीय विश्व कप के अधिकांश मैच खेले और नियमित टी20 कप्तान भी हैं।

शीर्ष तीन श्रेणियों में अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में अधिक बदलाव नहीं हुआ है लेकिन सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को शामिल किए जाने के बाद ग्रेड सी में अब 19 खिलाड़ी हैं जबकि पिछली सूची में 17 खिलाड़ी थे। श्रेणी सी में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे नए खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने अक्टूबर और दिसंबर 2024 के बीच पदार्पण किया। केंद्रीय अनुबंध की पात्रता के लिए एक खिलाड़ी को एक कैलेंडर वर्ष में तीन टेस्ट या आठ एकदिवसीय या 10 टी20 मैच खेलने होते हैं। सबसे निचली श्रेणी में पांच नए खिलाड़ी शामिल हैं जो हर्षित, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, नितीश और आकाश दीप हैं। आकाश दीप के बाद पहले तेज गेंदबाजी का अनुबंध था।

एक बड़ा नाम जो सूची में जगह नहीं बना पाया वह मुंबई का आलराउंडर शारदुल ठाकुर हैं जिन्होंने भारत की तरफ से अपना पिछला मैच एकदिवसीय विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेला था। तेज गेंदबाज आवेश खान, विकेटकीपर बल्लेबाज कोना भरत और जितेश शर्मा को सूची से बाहर कर दिया गया है।

बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध सूची:

A Plus Category : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा.
A Category : मोहम्मद सिराज, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
B Category : सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर
C Category : रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

RELATED ARTICLES

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत विश्व चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित

नयी दिल्ली । विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भाग ले रही भारतीय टीम को रविवार को तब करारा झटका लगा जब ओलंपिक पदक विजेता अमन...

न्यायमूर्ति एम. सुंदर होंगे मणिपुर उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश

नयी दिल्ली । मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एम. सुंदर को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। विधि मंत्रालय ने...

भारत की जैसमीन लंबोरिया बनीं विश्व चैम्पियन, नुपूर की चांदी व पूजा को कांस्य

लिवरपूल । भारतीय मुक्केबाज जैसमीन लंबोरिया ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया जब वह विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पेरिस ओलंपिक की रजत...

Most Popular

सर्वपितृ अमावस्या 21 को, बन रहे हैं शुभ संयोग

लखनऊ। सनातन धर्म में सर्व पितृ अमावस्या का खास महत्व होता है। यही वो दिन होता है जब पूरे पितृपक्ष में जिन पूर्वजों का...

राजीव आचार्य साहित्यमहोपाध्याय उपाधि से अलंकृत

हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी साहित्य सम्मेलनलखनऊ। हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी साहित्य सम्मेलन में आयोजित एक समारोह में राजीव आचार्य को...

नवरात्र के 9 दिन मां दुर्गा को लगाएं नौ अलग-अलग भोग, होगा शुभ

लखनऊ। शारदीय नवरात्र मां दुर्गा की पूजा के लिए बहुत महत्व रखता है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की...

लखनऊ जू में लगेंगे नये झूले

झूले समय के साथ टूट-फूट कर जर्जर अवस्था में हो गये थेलखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में प्रतिवर्ष लगभग 14-15 लाख...

ख़्याल तराना बाल वर्ग में अथर्व प्रथम व आद्या द्वितीय

एसएनए सभागार में 51वीं संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग) के संत गाडगे सभागार में 51वीं संभागीय...

जिउतिया व्रत रख कर की संतान की दीर्घायु की कामना

शाम को व्रती महिलाओं ने नदी-घाटों व घरों में स्नान कियालखनऊ। संतान की मंगलकामना व दीघार्यु को लेकर रविवार को महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत...

शारदीय नवरात्र पर बन रहा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का संयोग

लखनऊ। मां दुर्गा की आराधना व पूजन का पावन पर्व शारदीय नवरात्र का प्रारंभ 22 सितंबर से होने जा रहा है। इस बार नवरात्र...

नृत्य नाटिका के जरिए दिया जिनवाणी का संदेश

जैन समाज ने मनाया क्षमावाणी पर्व एवं विश्व मैत्री दिवस लखनऊ। गोमती नगर जैन मंदिर में जैन धर्म के दशलक्षण धर्म व्रत समाप्त होने पर...