लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राजधानी में कराए गए पत्रकारो के कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट आ गई है। अस्सी पत्रकारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि मंगलवार को लोकभवन में लखनऊ के 83 पत्रकारों का कोरोना परीक्षण कराया गया था जिसमें से आज अस्सी पत्रकारों की रिपोर्ट आ गई है और सभी निगेटिव है। अभी तीन पत्रकारों की रिपोर्ट आना बाकी है।
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कहने पर राज्य सरकार ने लखनऊ के पत्रकारो के उनकी इच्छानुसार कोरोना परीक्षण करने के आदेश मंगलवार को दिए थे।





