मुख्यमंत्री के गृह जिले में पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जिले गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के सोनबरसा इलाके में सिक्टौर-बालापार रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्थापना के निर्देश दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को एक सरकारी बयान में बताया कि गोरखपुर में थाना चिलुआताल अंतर्गत सोनबरसा क्षेत्र में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी सिक्टौर बालापार की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। अवस्थी के मुताबिक यह निर्णय इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाए जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।

अवस्थी ने बताया कि इस पुलिस चौकी में जनशक्तिापदों के सृजन आदि के संबंध में निर्देश पृथक से जारी किए जाएगें, इससे अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त व सुदृढ़ बनाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जिला है और वह वहां के प्रसिद्ध गोरक्षपीठ के महंत भी हैं।

RELATED ARTICLES

कार्यक्रम में 10 मिनट की बिजली कटौती से नाराज ऊर्जा मंत्री ने 5 अधिकारियों को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शनिवार को मुरादाबाद के गांधी पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के...

मानसून सत्र के पहले दिन राहुल गांधी का सरकार पर बड़ा हमला, बोले-सिर्फ रक्षा मंत्री को बोलने की अनुमति, विपक्ष को क्यों नहीं?

नयी दिल्ली। मानसून सत्र के पहले दिन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी...

ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमला व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरु होते ही स्थगित हो गई। लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों...