back to top

ब्रिक्स की राह में बाधा है भारत-चीन सीमा विवाद

भरती अर्थव्यवस्थाओं के सशक्त समूह ब्रिक्स का 12वां शिखर सम्मेलन संपन्न हो गया। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को दुनिया के लिए सबसे बड़ी समस्या बताते हुए दो टुक कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आतंकियों का समर्थन और मदद करने वाले देशों को भी दोषी ठहराया जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा इशारा सम्मेलन में उपस्थित चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर था जो परोक्ष रूप से आतंकवाद के गढ़ बन चुके पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं। आतंकवाद के मुद्दे को गंभीरता से उठाने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत विश्व व्यापार संगठन, विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष जैसी बहुपक्षीय संस्थाओं में सुधार पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं की विश्वसनीयता और प्रभावशीलता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। गौर करें तो ब्रिक्स देशों द्वारा जारी घोषणापत्र में आतंकवाद से निपटने के लिए एक समग्र रुख पर हामी भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है। घोषणापत्र में कहा गया है कि आतंकी गतिविधियों की रोकथाम के लिए समुचे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को व्यापक और संतुलित नजरिया अपनाने की जरुरत है और इसके लिए संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक निकायों में सुधार की जरुरत है।

याद होगा चीन के शियामेन शहर में संपन्न नौंवे शिखर सम्मेलन में भी भारत ने आतंकवाद का मसला जोर-शोर से उठाया था और उसके कहने पर ही पाकिस्तान पोषित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, हक्कानी नेटवर्क और तालिबान पर नकेल कसने की सहमति बनी थी। इसी तरह गोवा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स देशों से आह्वान किया था कि वे संयुक्त राष्ट्र के ‘कंप्रिहेंसिव कनवेंशन ऑन इंटरनेशनल टेररिज्म’ (सीसीआइटी) के जल्द अनुमोदन के लिए मिलकर काम करें ताकि आतंकवाद का मुकाबला किया जा सके।

ब्रिक्स के 12 शिखर सम्मेलन में आतंकवाद से निपटने की चुनौती पर विमर्श के साथ-साथ आर्थिक मसलों पर भी सदस्य देशों के बीच व्यापक विचार-विमर्श हुआ है। सम्मेलन में सदस्य देशों के बीच व्यापार-कारोबार क्षेत्र में एक दूसरे की मदद करने, विकास परियोजनाओं में मदद को तेज करने, आपसी सहयोग से मौद्रिक नीति को अनुकूल बनाने, प्राकृतिक संपदा का संरक्षण तथा पर्यावरण सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रुख अपनाने पर सहमति बनी है। नि:संदेह इस पहल से ब्रिक्स सदस्य देशों के बीच आपसी तालमेल बढ़ेगा।

ब्रिक्स की उपलब्धियों और चुनौतियों पर नजर दौड़ाएं तो 2009 में रूस के शहर येकाटेंरिनवर्ग से शुरु हुई यह यात्रा उपलब्ध्यिों से भरी है। ब्रिक्स के सदस्य देश आने वाले समय की उभरती हुई शानदार अर्थव्यवस्थाएं हैं और आने वाले दशकों में अमेरिका और यूरोपीय अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ देते हैं तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

RELATED ARTICLES

संतान की लंबी उम्र के लिए 14 को रखा जायेगा जितिया व्रत

लखनऊ। पितृपक्ष की अष्टमी तिथि को जितिया व्रत किया जाता है। अश्विन मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अष्टमी तिथि यानि श्राद्ध पक्ष...

शारदीय नवरात्र पर महालक्ष्मी योग, तीन राशियों के लिए होगा शुभ

24 सितंबर को चंद्रमा का तुला राशि में प्रवेश होगालखनऊ। वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल और उनका संयोग जीवन में शुभ-अशुभ फल देने...

सुख-समृद्धि का प्रतीक पिठोरी अमावस्या आज

पितरों के निमित्त किए गए कर्म और संकल्प अत्यंत फलदायी होते हैंलखनऊ। सनातन धर्म में प्रत्येक अमावस्या तिथि विशेष मानी जाती है। भाद्रपद मास...

Most Popular

इंदिरा एकादशी 17 को, शुभ योग में होगी श्रीहरि की आराधना

पितरों का तर्पण करने से पूर्वज तृप्त होते हैंलखनऊ। सनातन धर्म में पितृ पक्ष का खास महत्व है। यह पक्ष पितरों को समर्पित माना...

भरतजी धर्म, त्याग एवं भातृ प्रेम की प्रतिमूर्ति है

जौं न होत जग जनम भरत को… लखनऊ। त्रिवेणी नगर में हो रही श्रीराम कथा के 6वें दिन श्रीराम वनगमन और भरत चरित्र का गुणगान...

ब्रजेश पाठक ने किया अनसुने सितारे और मैं स्वयं सेवक का विमोचन

नाटककार सुशील कुमार सिंह ने बताया अपना रचना संसार चली रामलीला परम्परा और पौराणिक धारावाहिकों की प्रासंगिकता पर चर्चा लखनऊ। साहित्य ही नहीं, इतिहास-भूगोल, विज्ञान कला...

बीएनए के 12 कर्मचारियों को नौ वर्ष बाद मिला एसीपी का लाभ

संस्कृति निदेशालय के वित्त नियंत्रक कृष्ण कुमार पाण्डेय एसीपी कमेटी के अध्यक्ष थेलखनऊ। भारतेन्दु नाट्य अकादमी के 12 कर्मचारियों को नौ साल के बाद...

रत्ना पाठक शाह, सीमा पाहवा के सशक्त अभिनय से सजा नाटकों का संग्रह

एसएनए में तीन नाटकों का मंचनलखनऊ। एमरन फाउण्डेशन की ओर से संत गाडगे जी महराज प्रेक्षागृह में रंगमंच की शाम सजी। लफ्ज की गठरी-कुछ...

चिड़ियाघर की बाल ट्रेन बंद, बच्चे मायूस

बाल ट्रेन के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई हैलखनऊ। चिड़ियाघर में बाल ट्रेन कई दिनों से बंद हैं। ट्रेन के इंजन में तकनीकी...

प्यार का बल्ब जलाए रहिए, बस फ्यूज होने से बचाए रहिए…

गीत गजलों तरानों का घर लखनऊ… सुनाकर बांधा समां लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में हिंदी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग और सांस्कृतिकी की ओर से कवि...

नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रहे भारतीय श्रद्धालुओं की बस पर हमला, कई यात्री घायल

महाराजगंज । काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रही भारतीय श्रद्धालुओं की बस पर नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान हमला हो...