back to top

इंडिया ओपन में चमक बिखेरने उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी, सात्विक-चिराग पर होगी निगाह

नयी दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर मंगलवार से यहां शुरू हो रहे इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में चमक बिखेरने की कोशिश करेंगे जिसमें सभी की निगाहें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर टिकी रहेंगी। सात्विक और चिराग ने 2023 में छह खिताब जीते थे जबकि हाल में वह मलेशिया सुपर 1000 टूर्नामेंट में उपविजेता रहे थे। इससे उनसे अपेक्षाएं बढ़ गई हैं।

भारतीय बैडमिंटन संघ का यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पिछले साल सुपर 750 वर्ग में रखा गया था लेकिन तब भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और कोई भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाया था। इससे पहले 2022 में सात्विक और चिराग ने पुरुष युगल जबकि लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल का खिताब जीता था। भारतीय खिलाड़ी अब पिछले साल के लचर प्रदर्शन को भूल कर उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

सात्विक और चिराग मलेशिया ओपन के फाइनल के संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गए थे लेकिन वह घरेलू धरती पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सात्विक ने कहा, हम अपने देश में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। इस टूर्नामेंट के बाद हमारी जीत दर्ज करने की भूख बढ़ी है और हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। पिछले साल सात्विक के चोटिल होने के कारण भारतीय जोड़ी को दूसरे दौर के मैच से पहले हटना पड़ा था, लेकिन इस बार वे पूरी तरह से फिट हैं। पहले दौर में उनका मुकाबला दुनिया के 25वें नंबर के फैंग जेन ली और फैंग चिह ली से होगा।

सात्विक और चिराग जहां खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे वहीं पुरुष एकल में एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत पर निगाहें टिकी रहेंगी विशेषकर तब जबकि ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू घुटने की चोट के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रही हैं। मलेशिया में खराब प्रदर्शन करने वाले प्रणय और लक्ष्य को जल्द लय हासिल करनी होगी जबकि पिछले सप्ताह पहले दौर में जोनाथन क्रिस्टी को हराने वाले श्रीकांत उस जीत से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे।

प्रणय और लक्ष्य मलेशिया ओपन के पहले दौर में हार गए थे। इंडिया ओपन में वह क्रमश: चीनी ताइपे के चोउ टीएन चेन और प्रियांशु राजावत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। श्रीकांत ओलंपिक क्वालीफिकेशन को ध्यान में रखते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। पहले दौर में उनका सामना हांगकांग के ली चेउक यियू से होगा। प्रणय अभी विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर पर हैं और ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ में सबसे आगे हैं। दूसरे स्थान की दौड़ में श्रीकांत और लक्ष्य हैं जिनकी विश्व रैंकिंग अभी क्रमश: 24 और 17 है।

महिला युगल में भी ओलंपिक में जगह बनाने की दौड़ काफी कड़ी हो गई है। इसके लिए अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो तथा राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली दौड़ में हैं। अश्विनी और तनीषा पहले दौर में थाईलैंड की राविंडा प्राजोंगजई और जोंगकोलफान कितिथाराकुल से भिड़ेंगी जबकि त्रीसा और गायत्री का सामना जापान की चौथी वरीयता प्राप्त नामी मत्सुयामा और चिहारू शिदा से होगा।

RELATED ARTICLES

…अगर आप भी भारत-पाकिस्तान का मैच देखने जा रहे हैं, तो पहले शहीद की पत्नी की यह भावुक अपील ज़रूर पढ़ें

भारत-पाकिस्तान मैच पर शहीद की पत्नी का सवाल... बीसीसीआई 26 परिवारों के दर्द को भूल गया कानपुर। एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को होने...

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में पलड़ा भारी, लेकिन मैदान से बाहर उत्साह फीका

दुबई। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम रविवार को एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ यहां होने वाले मुकाबले में प्रबल...

यूके में पार्क में दिनदहाड़े सिख युवती से दुष्कर्म, हमलावरों ने नस्लीय टिप्पणी भी की

चंडीगढ़ । ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स के ओल्डबरी पार्क में दिनदहाड़े एक सिख युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हमलावरों ने घटना...

Most Popular

फिल्मों को प्रोत्साहित कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार : राकेश बेदी

लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का ऐलान, नई हिंदी फिल्म शुभ संगम की घोषणालखनऊ। नवाबों का शहर लखनऊ अब सिनेमा के रंग में रंगने जा...

नृत्य नाटिका में शक्ति की उपासना, मां दुर्गा के हुए दर्शन

मोहन सिंह बिष्ट सभागार, कुर्मांचल नगर में आयोजितलखनऊ। संस्कृति सेवा समिति, लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित तथा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से...

आध्यात्मिक यात्रा से ऊर्जा मिलेगी : रितिका चौधरी

भक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजितलखनऊ। सनातन धर्म के मार्ग एवं आध्यात्मिक चिंतन व साधना के प्रचार प्रसार हेतु जन जागरण को एक मंच पर लाने...

सब नर करहिं परस्पर प्रीती, चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती…

त्रिवेणीनगर राम कथा का समापन लखनऊ। त्रिवेणी नगर में हो रही श्रीराम कथा के समापन दिवस पर कथा व्यास भाईश्री दिलीप शुक्ल ने कहा कि...

प्रमाण पत्र वितरण के साथ उर्दू ड्रामा प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न

प्रशिक्षणार्थियों और कलाकारों का उत्साहवर्धन कियालखनऊ। डॉ सीमा मोदी ने बताया मीडिया सेंटर ,उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी प्रांगण में आज एक बेहतरीन और यादगार...

महानगर रामलीला 26 से, तैयारियां तेज

आठ दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजनलखनऊ। श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामलीला महोत्सव का आयोजन 26 सितंबर...

संतान के निरोगी रहने के लिए जितिया व्रत आज

रविवार को व्रत रख कर सोमवार को उसका पारण सुबह करेंगीलखनऊ। संतान के दीघार्यु, सुखी और निरोगी जीवन के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत, जितिया व्रत...

मैं तेरे प्यार का मारा हुआ हूं, सिकंदर हूं मगर हारा हुआ हूं…

साहित्य और कला से न जुड़ने वाला व्यक्ति अधुरा : डॉ जी.के. गोस्वामीयूपीएसआईएफएस ने किया कवि सम्मेलन से हिन्दी दिवस का स्वागत लखनऊ। उत्तर प्रदेश...