भारत बनाम वेस्टइंडीज: बुमराह बोले- कोहली की वजह से मिली हैट्रिक

किंगस्टन: बेहतरीन लाइन एवं लेंथ, रफ्तार और उछाल से वेस्टइंडीज की धज्जियां उड़ाने वाले जसप्रीत बुमराह ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से कहा कि यह हैट्रिक उनकी बदौलत मिली। बुमराह द्वारा वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को आउट करने के बाद स्टंप माइक में सुना जा सकता था कि कोहली कह रहे थे, कितना बढ़िया गेंदबाज है ये। कितना बढ़िया गेंदबाज है। बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में हैट्रिक सहित छह विकेट झटक लिए हैं। उनकी हैट्रिक का श्रेय कप्तान कोहली को भी जाता है जिन्होंने रोस्टन चेज का रिव्यू कराया जिन्हें पहले मैदानी अंपायर पॉल रेफेल ने नाट आउट करार दिया था। लेकिन रिव्यू के बाद वह आउट निकले और बुमराह की हैट्रिक का तीसरा शिकार बने।

 

बीसीसीअई टीवी पर बातचीत के दौरान कोहली माइक पकड़े थे और बुमराह ने कहा, सच कहूं तो मुझे नहीं पता था, मैं इस अपील के बारे में निश्चित नहीं था। मुझे लगा कि यह बल्ला था इसलिए मैंने ज्यादा अपील नहीं की थी लेकिन अंत में यह अच्छा रिव्यू निकला। इसलिए मुझे लगता है कि मुझे यह हैट्रिक कप्तान की बदौलत मिली। बुमराह ने कहा, कभी कभार जब विकेट से इतनी मदद मिलती है, जैसा हमने पिछली पारी में भी देखा कि इसमें काफी उछाल था और उन्हें काफी उछाल मिल रहा था। उन्हें मूवमेंट भी मिल रहा था। उन्होंने कहा, इसलिए कभी कभार, जब इतनी मदद मिलती है तो आप ललचा जाते हो। आप विकेट के लिए आक्रामक हो सकते हो और उस समय आपको चीजें सरल रखनी होती है। आप अच्छी गेंद फेंककर दबाव डालने की कोशिश करते हो। मेरे दिमाग में यही सब चीजें चल रही थीं।

RELATED ARTICLES

दिल्ली में भाजपा की जीत का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा : तेजस्वी

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत का...

दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने पीएम मोदी को दी बधाई

लखनऊ। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद युनुस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार...

Mouni Roy ने शेयर की बोल्ड फोटो, कर्वी फिगर लुक देख फैंस हुए कायल

मुंबई। Mouni Roy bold photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अक्सर अपनी स्लिम और बोल्ड फिगर की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती...

Latest Articles