भारत-रूस संबंधों पर ट्रंप का तीखा बयान: कहा, मुझे फर्क नहीं पड़ता भारत क्या करता है

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद एक तीखा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ अपने संबंधों को कैसे आगे बढ़ाता है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वे अपनी कमजोर अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ डुबो सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक हैं।

ट्रंप ने आगे रूस के साथ अमेरिका के व्यापारिक संबंधों पर भी टिप्पणी की और कहा, रूस और अमेरिका के बीच लगभग कोई व्यापार नहीं है। इसे ऐसे ही रखना चाहिए। उन्होंने रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव को भी चेतावनी दी, जिन्हें उन्होंने असफल पूर्व राष्ट्रपति करार देते हुए कहा कि मेदवेदेव को अपनी जुबान संभालनी चाहिए, क्योंकि वे खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं।

ट्रंप का यह बयान भारत और रूस के बीच बढ़ते राजनयिक और व्यापारिक संबंधों के बीच आया है, जिसने वैश्विक मंच पर चर्चा को जन्म दिया है। भारत ने अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

RELATED ARTICLES

लिखे जो खत तुझे, तेरी याद में…

मोहम्मद रफी की याद में एक भव्य संगीतमय संध्या का आयोजनलखनऊ। उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट संगठन एवं वन मोर संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मोहम्मद...

गुलामी के युग में भी भक्ति और शक्ति से तुलसीदास ने जाग्रत रखी जनचेतनाः सीएम योगी

चित्रकूट में आयोजित तुलसी जयंती समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रामकथा के प्रचारकों को तुलसी अवार्ड व रत्नावली अवार्ड से किया गया...

प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देगा “यूपी मार्ट पोर्टल”, एमएसएमई सेक्टर को मिलेगी नई उड़ान

अब उद्योग लगाने के लिए मशीनरी की तलाश नहीं बनेगी चुनौती, एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी योगी सरकार की अभिनव पहल, एमएसएमई उद्यमियों के...