वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के सरस्वती प्रतिमा के पास छात्रसंघ बहाली अभियान के 190 वें दिन से छात्रसंघ बहाली के लिए तिरंगे के तले अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरूवात सोमवार को की गयी है। इस आंदोलन में लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ सहयुक्त महाविद्यालय के छात्र भी शामिल हुए।
आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि हमारी लड़ाई छात्रसंघ बहाली के लिए है जो कि हम छात्रों का अधिकार है और आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती। इस पर सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि हम सभी की ये लड़ाई है और सभी छात्र आकर अपने आंदोलन में आकर एकजुट होकर छात्रहित की सबसे बड़ी लड़ाई को जीता जाए। इस आंदोलन में छात्रनेता विंध्या शुक्ला, केकेसी के छात्रनेता अभय सिंह बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। इस दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय का प्राक्टोरियल टीम और भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।