यूपी में 94 और हुए कोरोना से संक्रमित, कुल संख्या हुई 3614

  • कोरोना से दो की और मौत, सूबे में अबतक 81 मौतें हुई
  • लखनऊ में दो और कोरोना पॉजिटिव मिलें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना संक्रमण की रफ़्तार फिलहाल तेज बनी हुई है। मंगलवार को प्रदेश के 74 जिलों में 94 और लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3614 पहुंच गयी है। मंगलवार को दो और लोगों की कोरोना से मौत हो गयी। अब यूपी में कुल मरने वालों की संख्या 81 हो गयी है। वहीं लखनऊ के कैसरबाग में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है।

मंगलवार को इस क्षेत्र के दो और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। शुभम टॉकिज के पीछे मोटर पार्टस विक्रेता में संक्रमण की पुष्टि हुई है। खदरा में गुर्दा की गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सूबे में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।

लखनऊ के केजीएमयू में 10, फरुर्खाबाद के छह, कन्नौज के पांच, सिद्धार्थनगर में पांच, जालौन में तीन, हापुड़ में तीन, मेरठ में तीन, गोरखपुर में एक, फिरोजाबाद में एक कोरोना संक्रमित मिला है। जिसके बाद यूपी में संक्रमितों की संख्या 3614 हो गई है। जिसमें 1759 लोगों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कल 289 पूल टेस्टिंग में 1445 सैम्पल टेस्ट किये गये, जिसमें 32 पूल पॉजीटिव पाये गये। प्रदेश में चिकित्सा विभाग की 70,129 सर्विलांस टीमों के माध्यम से लगभग 58.53 लाख घरों के सर्वेक्षण में 2.90 करोड़ लोगों का सर्वे कर लक्षण के आधार पर सैम्पलिंग की गई है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर 2722 लोगों को कन्ट्रोल रूम से कॉल किया गया और पॉजीटिव पाये गये 10 लोगों का उपचार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार शहर का निरीक्षण कर रही हैं। आगरा की स्थिति में कोई बहुत ज्यादा सुधार नहीं आया है। वहां 9 और लोग संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 779 हो गयी है। हालांकि राहत वाली खबर यह है कि आगरा में अब तक 326 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। आगरा में बाद कानपुर में सबसे ज्यादा 302 केस सामने आए हैं।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के साथ संयुक्त प्रेससवार्ता में बताया कि प्रदेश के 74 जिलों में 3614 मामले एक्टिव हैं। अब तक 1759 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। मंगलवार को सभी 26 लैबों में 4919 लोगों की जांच की गयी जिसमें 94 कोरोना पॉजिटिव पाये गये। 4825 मामले निगेटिव पाये गये।

प्रसाद ने कहा कि इस समय 53,459 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में और 21,569 लोगों क्वारंटाईन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि 1260 कोरोना मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा गया है। प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है। कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक 1,35,812 लोगों के सैम्पल टेस्ट किये गये, जिसमें से 1,32,198 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

उन्होंने बताया कि एक समानान्तर व्यवस्था भी की गई है। जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, उन्हें लगातार हमारे नियंत्रण कक्ष से फोन किया जा रहा है। प्रमुख सचिव ने कहा कि बाकी लोगों को हम नियंत्रण कक्ष के माध्यम से बता रहे हैं कि वे सावधान रहें। अपनी सेहत का लगातार मूल्यांकन करें। ढेर सारे लोगों ने बताया कि उनकी तबियत आ ठीक है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा हेल्पलाइन लाइन नंबर पर फोन किया जा सकता है, जहां खांसी, सांस लेने में दिक्कत या बुखार जैसे लक्षणों को लेकर सलाह ले सकते हैं। जरूरत पड़ी तो विशेषज्ञ बताएंगे कि जाकर जांच कराइए और अगर संक्रमण पाया गया तो चिकित्सा की व्यवस्था भी होगी। जांच और चिकित्सा की व्यवस्था सरकार की ओर से मुफ्त की गई है ।

RELATED ARTICLES

दोबारा दहल उठा रूस, 6.7 तीव्रता के भूकंप से लोगों में फैली हदशत

एक बार फिर भूकंप के झटकों से रूस दहल उठा है। जर्मन जियोसाइंस रिसर्च सेंटर ने बताया कि रविवार यानी 3 अगस्त को रूस...

गोंडा हादसा: 11 की मौत पर सीएम योगी ने जताया दुख, परिजनों को 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान

गोंडा/लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के...

अमेरिका के न्यूयॉर्क क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके

हैस्ब्रुक हाइट्स (अमेरिका)। अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक क्षेत्र में शनिवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया...