पीईटी में भी सेंधमारी

प्रयागराज में फर्जी आंसर सीट के जरिये ठगी करने वाले दो धरे गये

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने प्रारम्भिक योग्यता परीक्षा-21 (पेट 2021) में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर धांधली करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्रवाई की है। एक ओर कौशाम्बी में परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के तीन सरगना व एक साल्वर सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, वहीं प्रयागराज में फर्जी उत्तरकुंजी दिखाकर अभ्यर्थियों से ठगी करके अवैध वसूली करने वाले गैंग सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कौशाम्बी से गिरफ्तार किये गये आरोपियों में राहुल सिंह निवासी ग्राम कपासी कला, थाना कोरांव, प्रयागराज, अभिषेक सिंह निवासी ग्राम वैधवार कला, थाना कोरांव, प्रयागराज, उदय शंकर सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट संसारपुर, थाना कोरांव, प्रयागराज व साल्वर पंकज कुमार निवासी ग्राम भगवानपुर, थाना करगहर, रोहतास, बिहार हैं। इनके पास से 4 ब्लूटूथ माईक डिवाइस, इलेक्ट्रानिक सिम कार्ड डिवाइस लगी हुई शैंडो बनियान, 6 मोबाइल फोन, प्रश्न पुस्तिका, ओएमआर शीट की मूल प्रति, ओएमआर शीट अभ्यर्थी प्रति, ओएमआर शीट कोषागार प्रति, प्रवेश पत्र की छायाप्रति, फर्जी आधार कार्ड, स्कूटी नंबर-यूपी-70-एफजे-9935, 2 ब्लैंक चेक एसबीआई बैंक, 43 मोबाइल स्क्रीन शॉट, पैन कार्ड व 24 हजार रुपए बरामद हुए हैं। इन सभी की गिरफ्तारी कौशाम्बी के ओसा चौराहा स्थित दुर्गा देवी इण्टर कालेज परिसर मंझनपुर से की गयी है। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा मंगलवार को ग्रुप बी एवं सी के पदों पर भर्ती के लिए पेट 2021 की आफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही थी। इस सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को बहला-फुसलाकर धनउगाही का प्रयास करने, मूल अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर बैठाने, ब्लूटूथ एवं अन्य डिवाइस के माध्यम से परीक्षा मेें धांधली करने, प्रश्न पत्र लीक कराने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ की टीमें लगायी गयी थीं।

 

इसी दौरानर सूचना मिली कि पेट 2021 की परीक्षा में विभिन्न तरीके से नकल कराने वाले गिरोह के कुछ सदस्य ओसा चौराहा, मंझनपुर, कौशाम्बी पर एकत्रित होकर योजना बना रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर साल्वर गिरोह के सरगना सहित 3 लोगों को पकड़ कर पूछताछ करते हुए इनकी निशानदेही पर परीक्षा केन्द्र दुर्गा देवी इण्टर कालेज में परीक्षा दे रहे पंकज कुमार सहित चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त राहुल सिंह, अभिषेक सिंह व उदय शंकर सिंह द्वारा बताया गया कि हम लोग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करके पास होने वाले जरूरतमंद अभ्यर्थियों की तलाश करते हैं तथा मूल अभ्यर्थी की जगह साल्वर बैठाने का भी काम करते है।

 

केन्द्र पर सेटिंग करने के साथ-साथ पेपर आउट कराकर परीक्षा केन्द्रों पर मूल अभ्यर्थियों के पास नकल की पर्ची एवं नकल की अन्य सामग्री भिजवाने का भी काम करते है। साथ ही साथ ब्लूटूथ एवं अन्य डिवाइस के माध्यम से नकल कराने का भी प्रयास करते है। इसके एवज में हर पद व परीक्षा के लिये अलग-अलग रेट से पैसे लिए जाते है। इसमें हमारा साल्वर भी होता है पेपर आउट कराने वाला भी होता है तथा फोटो मिक्सिंग कर फर्जी आधार कार्ड, फर्जी एडमिट कार्ड व अन्य आईडी तैयार करने वाला भी है। आज हम लोगों ने मूल अभ्यर्थी दीपक सिंह की जगह पंकज कुमार को परीक्षा केन्द्र दुर्गा देवी इण्टर कालेज में परीक्षा देने के लिए बैठाया गया था। इसके अलावा वाराणसी, कानपुर में भी द्वितीय पाली में परीक्षा हेतु साल्वर बैठाने की योजना थी लेकिन हम लोगों की गिरफ्तारी हो जाने के कारण पूरी योजना विफल हो गयी। आरोपियों ने बताया कि दीपक सिंह से हम लोग डेढ़ लाख रुपए मिले थे। साल्वर को 40 हजार रुपए पर लाया गया था।

 

साल्वर पंकज कुमार ने पूछताछ पर बताया कि वह पटना, बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है, यहॉ पर दीपक सिंह की जगह बैठकर मैं परीक्षा देने के आया था, जिसके लिए 40 हजार रुपए पर बात तय हुई थी, जिसमें मुझे 20 हजार रुपए एडवान्स भी मिल चुका है।
वहीं प्रयागराज से गिरफ्तार किये गये आरोपियों में गैंग सरगना रवि प्रकाश गौतम निवासी जौनपुर और मनीष जायसवाल निवासी रानीगंज, प्रतापगढ़ हैं। इनके पास से मोबाइल फोन व चोरी की मोटरसाइकिल संख्या: यूपी-61-ई-7854 बरामद हुई। इनकी गिरफ्तारी प्रयागराज स्थित लक्ष्मी देवी कान्वेंट स्कूल, दाउदनगर से की गयी है।

 

प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि प्रयागराज के थाना नैनी क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मी देवी कान्वेंट स्कूल दाउदनगर के पास पेपर आऊट कराकर इसे उपलब्ध कराये जाने के नाम पर दो व्यक्तियों द्वारा अवैध वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि मंगलवार को प्रारम्भिक योग्यता परीक्षा-21 का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में था। प्रतियोगी परीक्षा के नाम पर ठगी करने के लिए इनका एक गैंग है, जिसका रवि प्रकाश गौतम सरगना है एवं इसमें मनीष जायसवाल के साथ-साथ रोहित, आनन्द, अंकुर आदि सम्मिलित हैं। रवि प्रकाश गौतम ने अपने मोबाइल फोन में सोशल मीडिया के व्हाट्सअप साइट पर एक ब्राडकास्ट बना रखा है, जिससे कई लोगों को जोड़ रखा है। इसी ब्राडकास्ट के माध्यम से फर्जी आंसर सीट एक दूसरे को भेजा जाता है। आनन्द ने बीती रात्रि समय लगभग एक बजे फर्जी उत्तरकुंजी मनीष जायसवाल के मोबाइल फोन पर भेजा और रोहित ने रवि प्रकाश गौतम को मंगलवार को प्रात: लगभग 5 बजे भेजा था और इसी कूटरचित उत्तरकुंजी को इन लोगों द्वारा विभिन्न अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपए के हिसाब से बेचकर ठगी किया जा रहा था।

RELATED ARTICLES

Vivo का धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये खास फीचर

टेक न्यूज। वीवो कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए धांसू स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है की यह स्मार्टफोन...

Ind vs Aus: दबाव से जूझ रही भारतीय टीम के सामने आस्ट्रेलिया की कठिन चुनौती, जानें प्लेइंग 11

पर्थ। अपनी धरती पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट श्रृंखला में सफाये के बाद भारी दबाव का सामना कर रही भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से...

पद को जिम्मेदारी के रूप में देखता हूँ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी को लेकर बोले बुमराह

पर्थ। जसप्रीत बुमराह को हमेशा से जिम्मेदारी लेना और चुनौतियों का सामना करना पसंद है और यही वजह है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर...

Latest Articles